Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Monday, August 28, 2023

गौरव पथ मार्ग दीपका अनवरत आंदोलन 15वे दिन भी जारी है दीपका पालिका का घेराव कर घंटे प्रदर्शन करते हुए सौपे ज्ञापन सामान्य सभा बुलाकर मार्ग की मंजूरी को करें निरस्त* *17 पार्षद और तीन एल्डरमैन ने मार्ग की मुक्ति व आजादी के लिए दिया सहमति

 


गौरव पथ मार्ग दीपका

अनवरत आंदोलन 15वे दिन भी जारी है


दीपका पालिका का घेराव कर घंटे प्रदर्शन करते हुए सौपे ज्ञापन


सामान्य सभा बुलाकर मार्ग की मंजूरी को करें निरस्त*


*17 पार्षद और तीन एल्डरमैन ने मार्ग की मुक्ति व आजादी के लिए दिया सहमति



कोरबा:-

नगर पालिका परिषद दीपका अंतर्गत गौरव पथ मार्ग की मुक्ति व आजादी को लेकर पिछले 15 दिनों से धरना प्रदर्शन आंदोलन क्षेत्रवासी कर रहे हैं बीते दिनों धरना स्थल में बैठक कर आंदोलन को तेज करने पांच चरणों में चरणबध्द आंदोलन का शंखनाथ करने का निर्णय लिया था जिसका आज प्रथम चरण के आंदोलन के तहत सुबह 8 बजे से ही क्षेत्रवासी धरना स्थल पर इकट्ठा होने लगे तकरीबन सुबह 10 बजे के बाद धरना स्थल से क्षेत्र के लोगों के द्वारा नगर प्रशासन दीपका के खिलाफ नारेबाजी के साथ रैली करते हुए नगर पालिका दफ्तर पहुंचे और नगर पालिका परिषद दीपका दफ्तर को घेराव कर कई घंटों तक नारेबाजी के साथ प्रदर्शन करते रहे नगर पालिका अधिकारी के साथ पूरा स्टाफ अपने केबिन रूम से बाहर निकाल कर आंदोलनकारियों से मुलाकात कर चर्चा की आंदोलनकारी उमा गोपाल बंशी दास महंत ऊर्जाधनी संगठन के अध्यक्ष सपुरन कुलदीप ने नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ) को दो टूक में कहा कि 21 वार्डों में से 17 पार्षदों और तीन एल्डरमैन ने गौरव पथ मार्ग की पूर्ण प्रतिबंधित लगाने के लिए विशेष सामान्य सभा बुलाकर भारी वाहनों की मंजूरी को निरस्त करते हुए मांग की गई है उन्होंने आगे कहा कि गौरव पथ मार्ग पर भारी वाहनों की मंजूरी को निरस्त नहीं किया जाता है तो धरना स्थल को ही नगर पालिका परिषद पर बैठकर धरना प्रदर्शन आंदोलन शुरु करने को बाध्य होंगे पालिका के मुख्य अधिकारी ने आश्वस्त करते हुए कहा कि बहुत ही जल्द सामान्य सभा बुलाकर इस प्रस्ताव को पारित करते हुए गौरव पथ मार्ग की मंजूरी को निरस्त किया जाएगा ।


उमा गोपाल बंशी दास महंत ने बताया कि गौरव पथ मार्ग की मुक्ति व आजादी के लिए पिछले कई सालों से आंदोलन करते आ रहे हैं लेकिन नगर पालिका परिषद दीपका जिला प्रशासन एसईसीएल दीपका गेवरा के प्रबंधन इस मार्ग की मुक्ति व आजादी को लेकर कोई ठोस पहल नहीं कर पाई इस वजह से अनवरत आंदोलन करने मजबूर हैं पिछले 15 दिनों से अनवरत आंदोलन जारी है 5 दिनों तक अनशन करने के उपरांत कटघोरा एसडीएम ये आश्वासन देकर अनशन को खत्म कराई थी की टीम गठित कर एक हफ्ते के भीतर में वैकल्पिक मार्ग का निरीक्षण कर रास्ता निकाला जाएगा लेकिन आश्वासन के अनुरूप अभी तक कोई पहल नहीं हो पाई है इसी के वजह से पांच चरणों का चरणबद्ध आंदोलन की शंखनाथ की गई है जिसको लेकर आज नगर पालिका परिषद दीपका का ऑफिस का घेराव किया गया है साथी ही बैठक में इस आंदोलन को गौरव पथ संघर्ष समिति दीपका नाम दिया गया है गौरव पथ मार्ग में भारी वाहनों की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंधित नहीं किया जायेगा तो दूसरे चरण में 2 सितंबर को गौरव पथ मार्ग पर कोयले से लदे भारी वाहनों को पूर्ण रूप से बंद किया जाएगा ।


सी एन आई न्यूज कोरबा छत्तीसगढ़ से सुनील दास महंत की रिपोर्ट।


No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad