असामाजिक तत्वों के द्वारा गांव के जंगल को बनाया जा रहा है, शराब पीने का अड्डा।
माकड़ी- ग्राम माटवाड़ा लाल में गांव से लगे जंगल में कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा दिन ढलते ही आय दिन शराब पीकर बोतलों को फेंका जा रहा है, इससे जंगल में चरवाहे व जानवरों, ग्रामीणों के ऊपर खतरा बना रहता है,, क्योंकि ग्रामीण भी जलाऊ लकड़ी के लिए जंगल जाते रहते हैं । मंगलवार को भी कुछ लोग के द्वारा जंगल में बैठ कर शराब पी जा रहा था,।,, गांव के कुछ लोगों ने सभी को वहां से जाने के लिए समझाइश दिया गया,, दुबारा ऐसा करने के लिए मना किया गया।
सीएनआई न्यूज कांकेर से हेमन्त कुमार साहू की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.