जिला सिवनी मध्यप्रदेश
मानवता को शर्मशार कर देने वाली मणिपुर घटना में हमारी सरकार चिंता कर रही है,फग्गनसिंह कुलस्ते,सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री
सी एन आई न्यूज/ सिवनी
लखनादौन -भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश कार्यकर्ता सम्मेलन विधानसभा लखनादौन में दिनांक 04/08/2023 को आकर सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने अजीबो-गरीब बात मीडिया के सामने कहा जो कि समझ से बाहर है।
हम आपको बता दें कि जिला सिवनी के अंतर्गत आनेवाले ब्लॉक लखनादौन मे भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश कार्यकर्ता सम्मेलन में सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते लखनादौन आये हुये थे, उन्होंने जनता के बीच माफी मांगते हुये कहा कि आप सबसे में निवेदन करता हूं और माफी मांगता हूं,मेरे कार्यकाल में थोड़ी बहुत गलतियां किया हूंगा मुझे माफ कर देना।
कार्यक्रम के बाद जब हमने अपनी न्यूज टीम के साथ केन्द्रीय मंत्री से सवाल किया कि लखनादौन जिला कब तक बनेगा तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा दिया कि ब्लॉक लखनादौन में ADM कार्यालय खुल गया इससे बड़ी उपलब्धि क्या हो सकती है, उसके बाद जब हमने
मानवता को शर्मशार कर देने वाली मणिपुर घटना के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि हम और हमारी सरकार अभी चिंता कर रही है जब हमने कहा कि अभी तक आप चिंता कर रहैं हैं तो दोषियों के उपर कार्यवाही कब तक होगी इतना पूछने पर उन्होंने किसी प्रकार का जबाव नहीं दिया,इसका मतलब साफ है कि केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद महोदय को आदिवासियों पर हो रहै अत्याचारों से कोई मतलब नहीं है छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.