वनांचल ग्राम साल्हेवारा में शुरू हो रही शिवमहापुराण कथा
साल्हेवारा खैरागढ़ :-अत्यंत हर्ष का विषय है की श्रावण पुरुषोत्तम मास के पावन अवसर पर भगवान सदाशिव की असीम कृपा से हमारे ग्राम साल्हेवारा में 5 अगस्त से 14 अगस्त 2023 तक श्री शिव महापुराण , श्री कृष्ण कथा ,एवं श्री राम कथा का आयोजन किया गया गया है कथा व्यास पंडित श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी जी (खारा) पंडित श्री सूरज उपाध्याय जी (सहसपुर) एवं पंडित श्री मनहरण प्रसाद तिवारी जी (खारा) के मुखारविंद से कथा रसपान कराया जाएगा। प्रतिदिन प्रातः 8:30 से वैदिक आचार्यों द्वारा भगवान शिव जी का रुद्राभिषेक संपन्न होगा। इस पावन पुनीत अवसर पर जिन सज्जनों को यजमान बनना है अति शीघ्र अपना नाम अंकित करावें। संपर्क:..
रविंद्र तिवारी मो नम्बर:- 8965973855
रविंद्र शर्मा 9407905100
आयोजक समस्त ग्रामवासी ग्राम साल्हेवारा।।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.