Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Monday, September 4, 2023

राजीव युवा मितान सम्मेलन में हजारों युवाओं ने सुनी राहुल की बात शिक्षक भर्ती नियुक्ति पत्र मिलने तथा स्टाइपेंड खत्म करने पर युवाओं ने जताया हर्ष

 राजीव युवा मितान सम्मेलन में हजारों युवाओं ने सुनी राहुल की बात



शिक्षक भर्ती नियुक्ति पत्र मिलने तथा स्टाइपेंड खत्म करने पर युवाओं ने जताया हर्ष


मोहला/मानपुर/चौकी- राजीव युवा मितान क्लब सम्मेलन में शामिल होने मोहला-मानपुर-चौकी जिले के हजारों युवा मितान के सदस्य नया रायपुर पहुंचे। विधायक मोहला-मानपुर इंद्रशाह मंडावी संसदीय सचिव छ ग शासन तथा राजीव युवा मितान क्लब के जिला समन्वयक संजय जैन (सदस्य जीव जंतु कल्याण बोर्ड) के नेतृत्व में वनांचल के हजारों युवा सम्मेलन के मुख्य अतिथि राहुल गांधी को सुनने के लिए पहुंचे थे। ज्ञात हो की छत्तीसगढ़ सरकार ने युवाओं को लेकर एक बहुत बड़ी सम्मेलन का आयोजन तूता मैदान नया रायपुर में आयोजित किया था जहां पूरे प्रदेश भर से युवाओं की हुजूम राहुल गांधी तथा भूपेश बघेल को सुनने के लिए उमड़ पड़ा था। कार्यक्रम में राहुल गांधी ने शिक्षक भर्ती का नियुक्ति पत्र सौंपा जिसके लिए सभी युवाओं ने हर्ष जताया। विधायक इंद्रशाह मंडावी ने बताया की भूपेश बघेल की सरकार ने छ ग में राजीव युवा मितान क्लब का गठन किया है जिसमें युवाओं को विविध सामाजिक, सांस्कृतिक तथा खेल गतिविधियों को संचालित करने के लिए एक लाख रुपए की राशि दिया गया है जिससे युवाओं में नेतृत्व का भी विकास होगा तथा स्वरोजगार के साधन के द्वार खुलेंगे। सम्मेलन अवसर पर राहुल गांधी जी ने शिक्षक भर्ती नियुक्ति पत्र बांटा साथ ही प्रदेश के मुखिया ने स्टाइपेंड को खत्म करने का निर्णय लिया है जो स्वागत योग्य है इससे शासकीय कर्मचारियों के चेहरे में खुशी छाई हुई है। हमारी सरकार ने लगातार राज्य के हर वर्ग को ध्यान में रखकर सर्वांगीण विकास के लिए कार्य किया है। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष लच्छू राम साबले, नोहरू राम कुमेटी, जनपद अध्यक्ष दिनेश शाह मंडावी, लगनू राम चंद्रवंशी, कुमार कोरेटी, रामेंद्र गोआर्य, भाऊ राव बांबोडे, लता साव, नीतू कोमरे, श्वेता उसारे, अब्दुल खालिक खान, करण बोगा, योगेश पटेल, हेमदास मंडावी, मोंटू सिन्हा, चिंतेश अमिला, रोमन हिड़को, रवेंद्र मांझी, श्रवण नायक, जोगेंद्र खंडेकर, विष्णु राम पिस्दा,  राकेश कुमार सिंघोडिया, जागेश्वर लाडिया, चैत राम अंघारे, लक्ष्मी नारायण रावटे, भगवान सिंह खंडेकर, महेंद्र कुमार पटेल, अंगद राम, नागेश्वर लडिया, खिलानंद चुरेंद्र, रोशन खरे सहित राजीव युवा मितान क्लब के हजारों युवा सदस्य उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad