जिला सिवनी मध्यप्रदेश* एनएसयूआइ ने पीजी कॉलेज का घेराव कर उच्च शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर सीटों को बढ़ाने की मांग की ।
सी. एन. आई. न्यूज
सिवनी।भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन मध्य प्रदेश जिला सिवनी ने उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव जी से छात्रों के भविष्य खराब होने की संभावना से अवगत कराया ::: गौर तलब है की एनएसयूआई समय समय पर छात्र हित के लिए आवाज उठाती रहती है और छात्रों को हो रही परेशानियों का निराकरण भी किया जाता है इसी कड़ी में एनएसयूआई के सिवनी जिला अध्यक्ष धनंजय सिंह ने वर्ष 2023 के अध्ययनरत छात्रों को कॉलेज में सीमित संख्या में सीटें होने से प्रवेश नही मिल रहा है इस विषय को उन्होंने गंभीरता से लेते हुए आज एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं के साथ पीजी कॉलेज के छात्र छात्राओं को हो रही परेशानियों का निराकरण किया गया , ज्ञात हो कि पीजी कॉलेज में सीटों की संख्या कम होने से लगभग 40% से 50% छात्र छात्राएं प्रवेश से वंचित हैं इस तारतम्य में आज एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष श्री धनंजय सिंह के नेतृत्व में एनएसयूआई द्वारा उच्च शिक्षा मंत्री श्री मोहन यादव के नाम पीजी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ नाग को ज्ञापन सौंपकर छात्रों की समस्याओं का निराकरण करने ओर पाठ्यक्रम की 20% सीटों का आवंटन बढ़ाने की मांग रखी गई तथा इसके साथ ही छात्र छात्राओं से बिना परीक्षा परिणाम आए अगले सत्र की फीस जमा करवाना बहुत ही गलत है अगर कोई छात्र परीक्षा परिणाम आने पर अनुतीर्ण हो जाता है तो उसे पुनः परीक्षा फार्म के पैसे भरना पड़ता है जिससे छात्रों को आर्थिक रूप से हानि होती है जो कि यूनिवर्सिटी की घोर लापरवाही को दर्शाता हैं साथ ही इसके विपरीत अतः हमारी मांगे नही मानी जाती है तो एनएसयूआई का प्रत्येक कार्यकर्ता छात्र हित के लिए उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य रहेगा।छात्रों के भविष्य अंधकार में होने की संभावना से अवगत कराते हुए एवं pg कॉलेज सिवनी में सभी पाठ्यक्रम में सीटें बढ़ाने की उच्च शिक्षा मंत्री महोदय से छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए विचार करने का आग्रह किया है NSUI के जिला अध्यक्ष धनंजय सिंह समय समय पर छात्रों के भविष्य के लिए तन मन से सदैव सहयोग में बढ़ चढ़ कर भाग लेते हैं उच्च शिक्षा मंत्री जी से विनम्र निवेदन में विशेष कर pg कॉलेज सिवनी में सीट बढ़ाने एवं बिना परीक्षा परिणाम आए अगले सत्र की फीस जमा करवाना आदि बिंदुओ को लेकर एनएसयूआई ने कॉलेज प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। इस आंदोलन में एनएसयूआई के जिला प्रभारी साजिद खान,जिला सचिव सानू पटेल,जिला सह सचिव मोहित बघेल, सुक्तरा ब्लॉक अध्यक्ष बलराज पटेल, गंगेरुआ ब्लॉक अध्यक्ष आकाश जांगडे,सोहेल खान, सानू पटेल,अंश लाला, क्रिश क्रोशिया,सिद्धू लाहौरी,अभिराज ठाकुर, नोमान खान,कार्तिक वैश्य,पियूष कांड्रा,अंकुश कांड्रा,माधव तरैया, साकिब खान,दीपक बोपचे,सत्यम पटले,मोहित डहरिया,अजय विश्वकर्मा,आयुष डहरिया,भानु धुर्वे,अंकुश सिंगोर,युवराज यादव,गर्व वाकडे,रूपेश कुमार,विक्की,आकाश मालवी,विजय साहू,विशाल पंचेश्वर,अभय सनोदिया,अंकित अहिरवार,देवेंद्र अहिरवार,आनंद यादव,काशिफ खान, सादफ खान, जुनेद खान, फेजान खान,शबाज खान, तासु लाला,हर्षित विश्वकर्मा,अनिकेत कुशवाह,लक्की ठाकुर,सुजीत बघेल, सोभित निखारे,पप्पू निखारे, नीत गढ़ेवाल,संकल्प राउत,दीपांशु बघेल,हर्ष सेन, अनुज बघेल,शिवम दुबे, ओवेश खान,अनस खान, सोहेल खान, जूनेज जैंद,शाहिल खान,जुबेर खान,अभिराज क्रोशिया,योगेश डहरिया,मोहित करोशिया,ध्रुव लामसे,यश मेहरा,आयुष गोदरे,अभय बघेल एवं एनएसयूआई के सभी जाबांज साथी उपस्थित थे।
*जिला ब्यूरो छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट*
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.