नव मतदाताओ का महासम्मेल विधायक निवास का घेराव सौपा ज्ञापन
जिला युवा मोर्चा के तत्वाधान मे मोहला के सामुदायिक भवन मे नये मतदाताओ का व भाजपा युवा मोर्चा मे ऊत्कृष्ट कार्य करने वाले युवा युवतियो का प्रत्याशी संजीव शाह ने गमछा व तिलक लगाकर किया सम्मान ।
कार्यक्रम को संजीव शाह विस प्रत्याशी , ,जिलामहामंत्री दिलीप वर्मा ,जिला उपाध्यक्ष खोरबाहरा राम यादव ने संबोधित किया।
विस की समस्याओं के निराकरण के लिये किया गया विधायक निवास का घेराव सौपा तहसीलदार को ज्ञापन
समय -समय पर की समस्याओं को शासन प्रशासन को आंदोलन के माध्यम से अवगत कराते रहे है।समस्यायें ज्यों की त्यो बनी हुई है।
घोषणा पत्र अनुरूप सभी बेरोजगारो को भत्ता देने की मांग ।. जन घोषणा अनुरूप शराब बंदी कराने की मांग।
बिजली बिल हाफकराने की मांग।
. बिजली कटौती रोकने की मांग
एक शिक्षकीय शालाओं में शिक्षक नियुक्ती मांग।
● सुविधायुक्त स्वास्थ्य सेवा देने की मांग
अनुविभाग (राजस्व) मानपुर में रिक्त पद भरने की मांग
तहतील मानपुर की अव्यवस्था सुधारने की मांग ।
तृतीय/चतुर्थ श्रेणी के पदो में स्थानिय युवाओं की भर्ती मांग।
क्षेत्रों में सडको का खस्ताहाल सुधारने की मांग।
. जैविक खाद रसायनिक खाद घोटाले की जांच करवाकर किसानों कोसुविधा दिलाने कि मांग।
. मोहला मानपुर-अ चौकी जिला को सूखा घोषित कराने की मांग।
. उधारी बचे धान की शेष राशि दिलाने की मांग। दोसाल बचा बोनस देने कीमांग।इस आशय का मांग विधायक के नाम सौपा ज्ञापन तहसील दार मोहला को।
इस अवसर पर रमेश हिडामे,लखन कलामे, कमलेश सारस्वत, सत्यभामा सलामे,योगेन्द्रसिंगने,राजुकुरैशी, उमाशंकर बाजपेयी,गुलाब गोस्वामी रतनतारम,शत्रुघन चुरेन्द्र, गजेन्द्रमंडावी, राजहंस मंडावी,देव प्रसाद, नेताम, मोनु वर्मा,ओमशरण सिन्हा, काशीनिषाद,सतीसशर्मा,संतोष साहु, दिनेश्वरसाहु, सत्यमबाजपेयी। जिला,विधान सभा, मंडल के समस्त पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।
*मोहला से योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट*
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.