राजनंदगांव
रेवाडीह वार्ड में प्रधानमंत्री आवास में राशि गबन का मामला
पूर्व पार्षद मुकेश ध्रुव,भाजपा
युवा मोर्चा जिला मंत्री उज्वल कसेर एवं सहयोगी महेन्द्र नेताम द्वारा 2.40 लाख हितग्राही से लिया
राशि वापस मांगने पर हितग्राही को धमकी देने का आरोप
राजनांदगांव:-रेवाडीह वार्ड क्रमांक 22 राजनांदगांव में प्रधानमंत्री आवास योजना में हितग्राही चंद्रशेखर नेताम ने जिनकी पत्नी श्रीमती पूर्णिमा नेताम एवं ससुर सुकलाल कतलाम निवासी रेवाडीह जिनके नाम से प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम आया था।जिसमें पूर्व भाजपा पार्षद मुकेश ध्रुव एवं भाजपा युवा जिला मंत्री उज्वल कसेर द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में मकान बनाने हेतु दोनो हितग्राही के खाते में आया राशि निकलवा कर मकान बनाने हेतु 1.20लाख राशि जून 2023में एवं 1.20लाख राशि अगस्त 2023 में पूर्व पार्षद मुकेश ध्रुव एवं भाजपा युवा मोर्चा जिला मंत्री उज्वल कसेर के कहने पर महेन्द्र नेताम को दिया गया। जिस राशि को लेने के बाद आज तक मुकेश ध्रुव एवं उज्वल कसेर द्वारा मकान का निर्माण नही कराया गया है एवं राशि की मांग करने पर अपना राजनीतिक पहुंच बताकर हितग्राही को जो करना है कर लो,मेरे खिलाफ शिकायत कर दो बोला जाता है एवं ना राशि लौटाया जा रहा है और ना मकान का निर्माण चालू कराया जा रहा है,सांथ ही पूरे वार्ड में इनके द्वारा अनगिनत हितग्राहियों से आवास योजना में पैसा लिया जा रहा है,लेकिन भाजपा नेता होने के कारण हितग्राहियों द्वारा डर के कारण इनके खिलाफ शिकायत नही किया जाता है।
जिससे परेशान होकर हितग्राही के पति एवं दामाद चंद्रशेखर नेताम द्वारा राशि दिलाने हेतु एवं मुकेश ध्रुव, उज्वल कसेर एवं महेन्द्र नेताम के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक के पास गुहार लगाई है जिसमें उचित कार्यवाही का आश्वासन हितग्राही को प्राप्त हुआ है।
हितग्राही- चंद्रशेखर नेताम मो.8109001217
सी एन आई न्यूज़ डोंगरगांव से संतोष सहारे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.