रतनपुर मित्र मंडली गणेश उत्सव समिति बड़ी धूमधाम से निकाली गजानंद की विसर्जन यात्रा
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोट बड़ी
रतनपुर में बड़ी धूमधाम से श्री गणेश भगवान की विसर्जन यात्रा निकाली गई रतनपुर बस स्टैंड के मित्र मंडली गणेश उत्सव समिति द्वारा कल शाम को धुमाल पार्टी के और झांकी के साथ भगवान श्री गणेश की विसर्जन यात्रा बस स्टैंड से होकर हाई स्कूल चौक नुतन चौक होते हुए माहामाया चौक के बस स्टैंड पहुंची इस यात्रा में हजारों गजानंद के भक्त उपस्थित थे धुमाल पार्टी में नाचते गाते हुए हजारों की संख्या में लोगों ने गणेश भगवान के बालाजी स्वरूप का भव्य शोभायात्रा के साथ विसर्जन किया गया जिसमें समिति के सदस्य विशेष पोशाख में नजर आए गणेश विसर्जन के चलते शहर में दोपहर बाद से लेकर देर शाम तक गणपति बप्पा मोरया के जयकारों की गूंज चारों तरफ सुनाई दी गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश की स्थापना के बाद शहर के विभिन्न पंडाल व घरों में विराजमान गणेश जी का विसर्जन किया गया। शहर के अनेक मंडलों द्वारा गाजे बाजे और डीजे के साथ शोभा यात्रा निकाली गई। विभिन्न मंडल के यहां से शुरू हुई शोभायात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए छोटा बड़ा तालाब व डेम तक पहुंचने के बाद गणेश जी का विसर्जन किया गया गणेश विसर्जन के समय लोग नाचते गाते और झूमते हुए अपने-अपने गणेश जी को लेकर के गए। इसके बाद लोगों ने विसर्जन किया।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.