प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को जगदलपुर के दौरे पर पहुंचे शहर के एतिहासिक लालबाग मैदान में पीएम मोदी ने परिवर्तन महासंकल्प रैली को संबोधित करते हुए राज्य की कांग्रेसी सरकार पर जमकर निशाना साधा लालबाग मैदान मे आयोजित आमसभा में जनसैलाब देखने को मिला इस दौरान पीएम ने बीच सभा के दौरान अचानक सभा में मौजूद लोगों को मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर जनसमर्थन मांगा दरअसल पीएम नगरनार एनएमडीसी स्टील प्लांट को देश की धरोहर बताते हुए प्लांट के मालिकाना हक को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा पीएम ने कहा एनएमडीसी स्टील प्लांट का मालिक बस्तर की जनता है किसी और के पास मालिकाना हक जाने नही देंगे दरअसल पीएम एनएमडीसी स्टील प्लांट के निजीकरण के मुद्दे पर इशारों ही इशारों पर अपना बयान दे दिया बता दें की सर्व आदिवासी समाज बस्तर संभाग द्वारा एनएमडीसी के निजीकरण के खिलाफ बस्तर में बंद बुलाया गया था कांग्रेस ने भी बंद का समर्थन दिया बंद का व्यापक असर भी जगदलपुर सहित बस्तर संभाग के अन्य जिलों में देखने को मिला।
परिवर्तन महासंकल्प रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के नही आने पर सवाल उठाया। पीएम रैली से पहले लाल बाग मैदान में ही आयोजित सरकारी लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए पीएम ने यहां 23800 करोड़ रुपए की लागत से बने एनएमडीसी स्टील प्लांट को देश को समर्पित किया इसके साथ ही जगदलपुर रेलवे स्टेशन के कायाकल्प की नीव अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रखी इसके अलावा पीएम ने कई रेल लाइन परियोजनाओं का लोकार्पण और भूमिपूजन किया।
पीएम मां दंतेश्वरी मंदिर भी पंहुचे थे दंतेश्वरी माई का आशीर्वाद लेने के बाद पीएम कुछ देर के लिए राजमहल भी गए और राज परिवार के सदस्यों से मुलाकात की।




















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.