शासकीय प्राथमिक शाला तिलकडीह संकुल पोड़ी विकासखंड कोटा में गांधी जी जयंती पर वृक्षारोपण किया गया
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोर्ट
रतनपुर....आज 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के उपलक्ष्य में शासकीय प्राथमिक शाला तिलकडीह संकुल पोड़ी विकासखंड कोटा जिला बिलासपुर में गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके नेक कार्यों को याद किया गया।शास्त्री जी एवं गांधी जी ने देश के लिए समर्पित होकर कार्य कर जन -जन के हृदय में आज अमर है,उन्ही के स्मृति में आज शाला में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें जन समुदाय का विशेष योगदान रहा।
इसके पूर्व भी वृहद वृक्षारोपण किया गया था जिसमें 80 वृक्ष जीवित है।शाला में समृद्ध किचन गार्डन है,जिसमें बच्चों को मध्याह्न भोजन में ताजे पौष्टिक सब्जियां खिलाई जाती है।वर्तमान में लालभाजी, भिन्डी , किचन गार्डन की सुंदरता बढ़ा रहे हैं।आज भी जन समुदाय के सहयोग बैगन,टमाटर का पौधा लगाया गया।सवच्छता व वृक्षारोपण कर गांधी जी को स्वेच्छांजलि अर्पित की गई।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.