गांधी व शास्त्री जंयती पर जिलाभाजपा अध्यक्ष ने दी श्रद्धांजलि
जिलामुख्यालय मोहला मे स्थापित गांधी जी की प्रतिमा मे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्रीजी की जंयती पर जिला भाजपा अध्यक्ष मदन साहु व भाजपा धिकारीगण ने माल्यार्पण व श्रद्अधासुमन र्पित किया।
इस अवसर पर मदन साहु जी ने कहा कि संयोग रहा कि 02अक्टुबर को ही
देश के दो महान महापुरूषो का जन्म गांधी जी व शास्त्री जीका जंयती देश मे मनाते आरहे है। व किये गये कार्य भुलाये नहीं जा सकते।महात्मा गा़ंधी ने सत्यअहिंसा का मार्ग अपनाया। तथा रामराज्य कासपना की कल्पना की थी। इसक्षेत्र मे रामराज्य स्थापित हो,क्षेत्र मे अमन सुखशांति बनारहे । ़गांधी जंयती के अवसर परजिले वासियो को यही संदेश देना चाहतेहै।
इस अवसर पर जिला भाजपा ़अध्यक्षमदन साहु
जिला भाजपाउपा़ध्यक्षखोरबाहरा यादव, जिला अजजा मोर्चा अध्यक्षलखन कलामे, जिला शोसल मीडिया प्रभारी योगेन्द्र सिंगनें, जिलाआईटीसेल प्रभारी खोमन मे़श्राम, जिलाशोसल मीडिया सह प्रभारी गजेन्द्र मंडावी,ओमशरण सिंन्हा
देव प्रसाद नेताम, याकिब जिलानी,अमित श्रीवास्तव
रोहिदासवमंडावी ,मनीष राजपूत
अनिलकुमार,डोमेश्वर,दिग्बरसिन्हा,
गिरीशविश्वकर्मा, देवेन्द्र शाह,आदि उपस्थित रहे।
*मोहला से योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट*
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.