Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Saturday, November 4, 2023

विधानसभा आम निर्वाचन 2023 सेंट्रल जनरल आब्जर्वर श्री धर्मेंद्र एस गंगवार, सेंट्रल स्पेशल व्यय आब्जर्वर श्री राजेश टुटेजा, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले, आईजी एवं नोडल ऑफिसर सीआरपीएफ श्री साकेत कुमार सिंह ने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया

 विधानसभा आम निर्वाचन 2023


सेंट्रल जनरल आब्जर्वर श्री धर्मेंद्र एस गंगवार, सेंट्रल स्पेशल व्यय आब्जर्वर श्री राजेश टुटेजा, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले, आईजी एवं नोडल ऑफिसर सीआरपीएफ श्री साकेत कुमार सिंह ने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया

     


      मोहला 03 नवंबर 2023। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 78 मोहला मानपुर के अंतर्गत जिले के दौरे पर रहे सेंट्रल जनरल आब्जर्वर श्री धर्मेंद्र एस गंगवार, सेंट्रल स्पेशल व्यय आब्जर्वर श्री राजेश टुटेजा, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले, आईजी एवं नोडल ऑफिसर सीआरपीएफ श्री साकेत कुमार सिंह ने आज शासकीय नवीन लाल श्यामशाह महाविद्यालय में स्थापित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर यहां कियें गयें सुरक्षा के उपाय से रूबरू हुए। अधिकारियों ने कहा कि निर्वाचन की सुचिता और निष्पक्षता बनी रहे, इस पर विशेष ध्यान रखें। अधिकारियों ने कहा कि कोई भी शिकायत का मौका ना मिले इसे सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल करें। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने यहां लगायें गयें सीसीटीवी कैमरा, सुरक्षा के मद्देनजर किए गए उपाय से अवगत हुए। इस दौरान जिले में नियुक्त जनरल ऑब्जर्वर श्री शकील अहमद, पुलिस ऑब्जर्वर श्री विनोद कुमार, व्यय ऑब्जर्वर श्री विगनेश सक्थीवेल, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एस जयवर्धन, पुलिस अधीक्षक श्रीमती रत्ना सिंह अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी सुश्री दीप्ती गौते, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती प्रेमलता चंदेल, आर.ओ. डॉ. हेमेन्द्र भुआर्य, डिप्टी कलेक्टर श्री अविनाश ठाकुर, स्वीप नोडल अधिकारी श्री हेमंत ठाकुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 

*मोहला से योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट*

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad