Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Wednesday, November 8, 2023

माधोगंज विकासखंड के सहिजना निवासी 8 साल की साक्षी के शरीर पर खुद लिख जाता है ‘राम-राम, राधे-राधे’, कैसे हो रहा ये सब?

 

माधोगंज विकासखंड के सहिजना निवासी  8 साल की साक्षी के शरीर पर खुद लिख जाता है ‘राम-राम, राधे-राधे’, कैसे हो रहा ये सब?



हरदोई  उत्तर प्रदेश ।    माधोगंज विकासखंड के सहिजना निवासी  8 साल की साक्षी के शरीर पर खुद लिख जाता है ‘राम-राम, राधे-राधे’, कैसे हो रहा ये सब?उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में आठ वर्षीय एक बच्ची के शरीर पर धार्मिक नाम खुद से अपने आप उसके शरीर पर उभर आने का दावा किया जा रहा है.. सामने आई तस्वीर में बच्ची के पेट और पैर पर राम-राम, राधे-राधे के अलावा कुछ अन्य शब्द, जिनमें बाबा जयगुरुदेव के अलावा घर परिवार के सदस्यों के नाम उभरे हुए स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं.परिजनों के मुताबिक, पिछले करीब एक महीने से ऐसा उनकी बेटी के साथ हो रहा है. मगर यह किस वजह से हो रहा है, इसको लेकर डॉक्टर से लेकर परिवार के लोग हैरानी जता रहे हैं. हालांकि सरकारी अस्पताल के डॉक्टर के मुताबिक, बच्ची पूरी तरह से नॉर्मल है, लेकिन उसके शरीर पर कुछ ऐसे निशान बने जरूर दिखाई दे रहे हैं जो धार्मिक प्रवृत्ति के हैं. फिलहाल डॉक्टर ने परिवार को सलाह दी है कि वह किसी मेडिकल कॉलेज के स्किन डिपार्टमेंट में बालिका को उपचार के लिए दिखाने के लिए ले जाएं. वहीं, दूसरी तरफ परिवार अब इन निशानों को दैवीय चमत्कार मान रहा है.

क्या है मामला?

माधोगंज विकासखंड के सहिजना गांव निवासी देवेंद्र और ममता की चार संतानों में दूसरे नंबर की 8 वर्षीय साक्षी स्थानीय एलएस पब्लिक स्कूल की छात्रा है. आजकल वह पूरे इलाके में कौतुहल का विषय बनी हुई है. साक्षी के पिता देवेंद्र के मुताबिक, उनकी दो पुत्रियों और दो पुत्रो में दूसरे नंबर की बेटी साक्षी के शरीर में पेट और पैर पर भगवान और देवी-देवताओं के नाम खुद अपने आप लिखे हुए उभर कर नजर आते हैं.पिता ने कही ये बात.पिता के मुताबिक, पिछले महीने की 12 अक्टूबर को पहली बार परिवार के लोगों को यह निशान दिखाई पड़े तो कुछ भी अंदाजा नहीं हुआ. इसके बाद उन्होंने माधोगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बेटी को दिखाया जहां उसे एलर्जी को लेकर दवा दी गई. मगर जब कोई फायदा नहीं हुआ तो हरदोई स्थित एक नर्सिंग होम में भी उपचार के लिए ले जाया गया, लेकिन यहां भी कोई फायदा नहीं हुआ और बच्ची के शरीर पर तमाम तरह की लिखावट परिवार के लोगों को नजर आती रही. इसमें राम-राम और राधे-राधे जैसा लिखा हुआ परिवार के लोगों को नजर आ रहा था.


फिर हुआ यह चमत्कार!

इसके बाद गांव के लोगों की सलाह पर बच्ची के पिता ने 25 अक्टूबर को मल्लावां स्थित धार्मिक स्थल इटिया देवी मंदिर में उसका पूजन कराया. पूजन के कुछ देर बाद बच्ची के शरीर पर ‘इटिया देवी की जय’ लिखा नजर आया. यह देख पूरा परिवार हैरत में पड़ गया. परिवार वालों के मुताबिक, वे लोग ‘जय गुरुदेव’ के शिष्य हैं और घर में धार्मिक प्रवृत्ति बहुत अधिक है. बालिका साक्षी स्वयं भी सुबह शाम पूजा करती है और भजन वगैरह गाती है.


परिवार वालों के मुताबिक, उसके शरीर पर राधे-राधे ,राम-राम के अलावा देवी माता और बाबा जय गुरुदेव का भी नाम उभर कर अपने आप आता है और कुछ देर बाद मिट जाता है. इसको लेकर बच्ची को कभी कोई दिक्कत नहीं होती है. ना शरीर में कोई खुजली वगैरह होती है.


परिवार वालों ने बताया कि बच्ची के पेट और पैर पर देवी देवताओं के नाम के अलावा उनके पूरे परिवार के लोगों के भी नाम उभरकर स्पष्ट रूप से दिखाई देते हैं और उसके बाद कुछ देर बाद मिट भी जाते हैं. पिता देवेंद्र ने बताया कि वह अपनी बेटी को कई डॉक्टरों को दिखा भी चुके हैं. डॉक्टर ने उन्हें मेडिकल कॉलेज के स्किन डिपार्टमेंट में दिखने की सलाह दी है. मगर जब उनकी बच्ची को कोई दिक्कत नहीं है तो फिलहाल वह इसे ईश्वरीय विधान मानकर किसी भी डॉक्टर को अब नहीं दिखाने की बात करते हुए नजर आ रहे हैं.


डॉक्टर ने कही ये बात

बच्ची का चिकित्सा परीक्षण करने वाले माधोगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर संजय कुमार ने बताया कि बालिका का उन्होंने चेकअप किया था. वह नॉर्मल है, लेकिन उसके शरीर पर राम-राम और राधे लिखा हुआ उन्होंने खुद भी देखा है ऐसा किस वजह से हो रहा है यह कहना मुश्किल है. हालांकि उन्होंने साथ में यह भी जोड़ा कि शरीर के जिन जगहों पर यह लिखा नजर आ रहा है वह एप्रोच वाली जगह है. बाकी उन्होंने परिवार के लोगों को लखनऊ या कानपुर के मेडिकल कॉलेज के स्किन डिपार्टमेंट में दिखाने की सलाह दी है.

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad