जिला सिवनी मध्यप्रदेश
किस पर भरोसा करें भाजपा प्रत्याशी विजय उइके, दागी कार्यकर्ता बन सकते हैं विजय की राह का रोड़ा
सी एन आई न्यूज सिवनी
घंसौर, सिवनी।- नवंबर में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में लखनादौन विधानसभा से विजय उइके को भाजपा ने दमखम के साथ उतारा है वर्ष 2018 में विजय उईके ने 70675 वोट लेकर योगेंद्र सिंह बाबा से 12276 वोट से पीछे रह गए थे। इस बार विजय के लिए वोट मांगने प्रदेश के मुख्यमंत्री मामा शिवराज सिंह की सभा घंसौर में आयोजित की गई थी। सभा के बाद विजय उइके भाजपा के कुछ कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क पर निकले जानकार सूत्रों ने बताया की घंसौर के कुछ लोगों ने विजय के मुंह पर ही भाजपा घंसौर के कार्यकताओं नेताओं को लेकर खरी खोटी सुनाई सुबह से यह जनचर्चा का विषय बन गया था और नगर के चौक चौराहों पर यही चर्चा होने लगी की जब विजय के सामने ही लोग उनके कार्यकताओं की नहीं छोड़ रहे तो भाजपा प्रत्याशी जिसके साथ घंसौर या क्षेत्र में जनसंपर्क करेंगे तब उनकी नैया कैसे पार लगेगी। आपको बता दें की लखनादौन घंसौर क्षेत्र में इन दिनों भाजपा प्रत्याशी विजय उईके की अपेक्षा में गोंगपा और कांग्रेस का प्रचार जोरों पर देखा जा रहा है वहीं दूसरी ओर भाजपा के प्रत्याशी विजय उईके जब भी क्षेत्र में प्रचार प्रसार के लिए निकलते हैं उनके साथ स्थानीय कार्यकर्ताओं का झुंड जनता और विजय के बीच की खाई का काम करता है आलम यह है की घंसौर क्षेत्र में कई ऐसे भी कार्यकर्ता हैं जिनके खाली विजय के साथ में घूमने से ही क्षेत्र का मतदाता दूसरी ओर मतदान का मन बना सकता है ऐसे में जब विजय घंसौर क्षेत्र आते हैं वही जनता का मन विचलित कर देते हैं। जोकि घंसौर में पिछले दिनों जनसंपर्क के दौरान देखने में भी आया है। वहीं इन सब को लेकर क्षेत्र में जनचर्चा है कि अगर जब चुनावों से पहले जब ये दागी कार्यकर्ताओं का झुंड विजय का पीछा नहीं छोड़ रहा तो चुनावों के बाद की क्या स्थिति होगी। फिलहाल क्षेत्र के जागरूक नागरिकों एवं विजय के शुभचिंतकों ने विजय को सलाह दी है कि अगर उन्हें इस चुनाव में विजय श्री प्राप्त करनी है तो फिर ऐसे दागी और मतलबी कार्यक्रताओं से दूरियां बनाएं ताकि ये मौका परस्त लोगों से हो रहे नुकसान से बचा जा सके वहीं कुछ शुभचिंतकों ने तो ऐसे दागी कार्यकर्ताओं से लखनादौन आदेगांव की ओर प्रचार करवाने की सलाह दी है।
जिला ब्यूरो छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.