Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Friday, November 10, 2023

कोटा विधानसभा के मतदाताओं का मुझे भरपूर समर्थन प्राप्त हो रहा है-अटल श्रीवास्तव।

 कोटा विधानसभा के मतदाताओं का मुझे भरपूर समर्थन प्राप्त हो रहा है-अटल श्रीवास्तव।



रतनपुर से ताहिर अली की रिपोट


जनसंपर्क के दौरान मतदाता अटल श्रीवास्तव के व्यक्तित्व से प्रभावित हो रहा है, बड़ी संख्या महिलओं और युवाओं का समर्थन मिल रहा हैं।


रतनपुर......... 10 नवंबर 2023।* कोटा विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव आज कोटा ब्लाॅक एवं गौरला-पेण्ड्रा में सघन जनसंपर्क किया, कुंवारीमुड़ा, लालपुर, श्रीपारा, झिंगटपुर, सेमरिया, मझगांव, मड़ना, पतराकोनी, रूपनडाड, तरईगांव, पकरिया, तवाडबरा ग्रामों में मतदाताओं के घर-घर पहुंचकर छोटी-छोटी सभाएं लेकर 5 साल की भूपेश बघेल सरकार द्वारा किये गए,


शिक्षा, स्वास्थ्य, नरवा-गरूवा-घुरूवा-बारी जैसे कार्यक्रम के माध्यम से किसानों को समृद्ध करने का काम, वन अधिकार पट्टा देकर वनवासियों को समृद्ध करने का काम, जैसे कार्यक्रमो की जानकारी दी और 2023 में सरकार बनने पर ये सभी कार्य सभी योजनाएं लागू रहेगी।

वही युवाओं को रोजगार देने हेतु 50 प्रतिशत सब्सिडी पर लोन की व्यवस्था, 500 रु. की सब्सिडी रसोई गैस पर, 200 यूनिट तक बिजली फ्री, बच्चों की शिक्षा पहली से एम.ए तक आईटीआई, इंजीनियरिंग एवं मेडिकल काॅलेज तक मुफ्त, 17.5 लाख आवास बनाकर देने की घोषणा, की गई हैं।अटल श्रीवास्तव ने आज जनसंपर्क के दौरान बुजुर्गो, माता, बहनों का आशीर्वाद लिया, नौजवान साथियों के साथ हो लिए और बच्चों को दुलारा। उन्होंने सभी लोगों को आज धनतेरस की बधाई दी, दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएं दी और 17 नवंबर को अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर एक बार पुनः जनता के भरोसे की सरकार बनाने की अपील की।

अटल श्रीवास्तव के साथ जनसंपर्क में ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष, ब्लाक कांग्रेस के पदाधिकारी, जिला कांग्रेस के पदाधिकारी, कोटा एवं पेण्ड्रा ब्लाक के सभी वरिष्ठ कांग्रेस जन, किसान कांग्रेस, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस एनएसयूआई, कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad