भाजपा प्रत्याशी कि पत्नी हिना प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने युवा तथा महिला मोर्चा के साथ बेलगहना और कुरदर मे किया जनसम्पर्क
जिला ब्यूरो सुरेंद्र मिश्रा
बिलासपुर /कोटा विधानसभा प्रत्याशी प्रबल प्रताप सिंह जूदेव कि जीत के लिए प्रचार प्रसार मे हिना सिंह के साथ महिला मोर्चा और युवा मोर्चा मंडल बेलगहना कुरदर पहुंच कर रहे धुंआधार प्रचार,
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बैगा जनजाति के लोगों ने जाति प्रमाण पत्र और पट्टा बनाने कांग्रेस के शासन मे पैसों कि मांग कि शिकायत हिना सिंह जूदेव से करते हुए कहा कि हम इस भ्रष्टाचार कि सरकार को हटाना चाहते है इन्होंने इस पांच साल मे हमें खाने के चावल तक के लिए तरसाया है हम तेंदु पत्ता संग्राहकों को चरण पादुका नहीं मिली अब हमको फूल छाप के सरकार बनाना है।
भारी संख्या मे उपस्थित भीड़ ने प्रबल प्रताप सिंह कि विजयी हो के नारे लगाए। महिला समूह कि महिलाओ से भेंट व पूर्व महिला सरपंच कुरदर से मुलाक़ात कर हिना प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुए भाजपा कि सरकार बनने पर छुइहा, परसापानी, उमरिया सरगोड़ को सड़क सुविधा दिलाने कि बात कही।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.