रिपोर्टर रोहित वर्मा
लोकेशन खरोरा
कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमति छाया वर्मा ने क्षेत्र में सघन संपर्क किया
खरोरा;--- धरसिवा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती छाया वर्मा ने आज क्षेत्र में सघन जनसंपर्क किया, यहां पर धरसीवा विधानसभा क्षेत्र की चुनाव प्रभारी श्रीमती उषा पटेल जिला पंचायत महासमुंद के अध्यक्ष विशेष रूप से उपस्थित हुई।
कांग्रेस प्रत्याशी छाया वर्मा आज ग्राम बंगोली,कुरा, खौना, अमली तालाब, देवगांव, मढ़ी जनजगिरा, कोदवा, बरतोरी आदि ग्राम पंचायतो में जाकर सघन जनसंपर्क की।
जहां पर ग्रामीणों द्वारा उनका जोरदार आतिशी स्वागत किया गया।
साथ ही उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा चलाए जा रहे योजनाएं एवं वर्तमान में की गई घोषणाओं को ग्रामीणों को बताया, साथ ही ग्रामीणों का अभिवादन उनके द्वारा स्वीकार किया गया ।
इस अवसर पर जिला पंचायत के अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष सौरभ मिश्रा, जनपद तिल्दा के अध्यकच देवव्रत नायक, युवा कांग्रेस अध्यक्ष अंकित वर्मा, भावेश बघेल, मंजू नायक, कमल बांधे, उषा वर्मा, चंद्रकांता चौहान, कृष्ण गायकवाड़, सीता चौहान, गंगा वर्मा, पिंकी बघेल, प्रीति साहू, उमा पुरैना, सावित्री वर्मा, रमौती, भारती वर्मा सहित भारी संख्या में कांग्रेस ही उपस्थित हुए
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.