मोहला /मानपुर
मानपुर में हुआ रिकांडिंग डॉन्स प्रतियगिता का भव्य आयोजन..
कोसाराव पारा गौरा चौक नया मानपुर में गोवर्धन पूजा के पावन पर्व पर बाल कृष्ण गणेश उत्सव समित के तत्वाधान में राज्य स्तरीय भव्य रिकार्डिंग डॉस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें विजेता टीम को स्मृति चिन्ह प्रशस्तति पत्र पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया। डॉस प्रेमियो ने बढचढकर हिस्सा लिया।
इसी दिनसहयोगी मंच ग्राम कुम्हारटोला, (भरौटोला), मिचगांव, डोकला, गोटुलमुण्डा, हथरा में भी रिकार्डिंग डाँस प्रतियोगिता का आयोजन ऱखा गया । चुनाव आचार संहिता का पालन किया गया। प्रवेश शुल्क नि:शुल्क रखा गया। प्रतियोगिता मेबाल गणेश उत्सव समिति के अविनाश सेन ऋषम ठाकुर, सत्यव्रत सिन्हा व ग्रामवासियो का सहयोग सराहनीय रहा।
बाल कृष्ण गणेश उत्सव व समिति मानपुर रिकाडिंग डांस प्रतियोगिता 2023 का विजेता टीम मे
एकल नृत्य
प्रथम:- निरंजना देवांगन : बोरी
द्वितीय:- दिनेश भारती - डोगरगांव
तृतीय:- कोमल - खैरागढ़
युगल नृत्य
प्रथम: - धरोहर युगल डांस - गारी
द्वितीय:- संजू एव साथी - जबकसा
तृतीय:- राजू उसारे राजू उसारेकहगांव
सामुहिक नृत्य
प्रथम दाई के दुलार -गोपलीनचुआ प्र
द्वितीय:- अल करहा डांस -ईरागांव
तृतीय:- राखी एवं साथी- मानपुर रहे।
*मोहला से योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट*
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.