Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Friday, November 24, 2023

निर्मम हत्या कर फरार होने वाला मुख्य आरोपी जेल दाखिल

 निर्मम हत्या कर फरार होने वाला मुख्य आरोपी जेल दाखिल 



अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट 


जांजगीर चांपा - खेत जमीन विवाद को लेकर दिनदहाड़े टंगिया से मारकर निर्मम हत्या करने वाले मुख्य फरार आरोपी को मुलमुला पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

                               पुलिस अधीक्षक कार्यालय से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी अनुसार विगत दिवस 10 नवंबर को सूचक श्रीमती दीप्ती राठौर उम्र 38 साल निवासी नरियरा ने थाना मुलमुला में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 10 नवंबर को दोपहर साढ़े तीन बजे के आस-पास अपने घर पर थी , तभी गली में हल्ला सुनाई दिया कि धरम लाल राठौर को पटेल लोग मारपीट कर रहें है। तब में पटेल बस्ती तरफ दौड़ते गई देखी तो मेरे ससुर धरम लाल राठौर को खेत जमीन विवाद के कारण तिरिथ राम पटेल एवं उसके पुत्र के द्वारा हाथ मुक्का एवं टांगिया से मारपीट कर रहें थे। ससुर के जमीन में गिरने से उसके गले को टंगिया से मारने से छटपटाते रहे , उन लोगो को चिल्लाई मत मारो तब उन लोगो के द्वारा मुझे भी टांगिया से मारने की लिये दौड़ाये। मैं किसी तरह वहां से भागी और घटना की सूचना अपने पति को बताई। कुछ देर बाद अपने ननद के साथ घटनास्थल जाकर देखी तो ससुर के गला , घुटना , शरीर में काफी गहरा चोट का निशान था। सूचक की सूचना पर थाना मुलमुला में मर्ग क्रमांक 63/2023 धारा 174 जा.फौ. कायम कर जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया गया था। मर्ग जांच दौरान मृतक धरम लाल राठौर निवासी नरियरा के शव का पीएम कराया गया। पीएम कर्ता डाक्टर से शार्ट पीएम रिपोर्ट प्राप्त किया गया जो गंभीर चोट लगने से मृत्यु होना पीएम रिपोर्ट में लेख किये जाने तथा मर्ग जांच दौरान गवाहो के कथन शार्ट पीएम रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध सदर धारा का कारित करना सबूत पाये जाने से अपराध क्रमांक 297/2023 धारा 302, 34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान आरोपी तिरीथराम पटेल एवं उसके पुत्र रामकुमार पटेल एवं आरोपी लक्ष्मीराम पटेल मुख्य आरोपी को भगाने वाले के विरूद्ध अपराध धारा सदर का सबुत पायें जाने से विधिवत् गिरफ्तार कर विगत दिवस 11 नवंबर को ही न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा जा चुका है। प्रकरण के मुख्य आरोपी संतराम पटेल उम्र 42 साल निवासी नरियरा थाना मुलमुला जो घटना घटित कर फरार था , जिसकी पतासाजी लगातार की जा रही थी। जिसको मुखबिर सूचना से ग्राम बनाहिल खेत तरफ पकड़ा जिसको हिरासत में लेकर पूछताछ कर घटना के संबंध में मेमोरण्डम कथन लिया गया। जिसके द्वारा डण्डा एवं टंगिया से मृतक धरम लाल राठौर को खेत जमीन विवाद से मारकर हत्या करना स्वीकार किये जाने से मुलमुला पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। उपरोक्त कार्यवाही में सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी , उपनिरीक्षक सागर पटेल थाना प्रभारी मुलमुला , सउनि प्रमोद महार प्रमोद महार , आरक्षक जय प्रकाश रात्रे , नफीस तथा सायबर सेल से आरक्षक गिरीश कश्यप का सराहनीय योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad