कलेक्टर-एसपी ने स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण
मतगणना की तैयारियों का लिया जायजा
जांजगीर-चांपा 24 नवंबर 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी और पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल ने शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज जांजगीर स्थित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया।
कलेक्टर-एसपी ने मतगणना की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया एवं मतगणना स्थल पर सीसीटीव्ही कैमरे तथा तैनात सुरक्षा बल, मतगणना तथा डाक मतपत्रों की गणना की तैयारियों के संबंध में विस्तार से जानकारी ली।
कलेक्टर ने सुरक्षा व्यवस्था, मीडिया सेंटर में आवश्यक सुविधाएं, गणना के लिए मतगणना सामग्री, डाक मतपत्रों की गणना, ईवीएम में दर्ज मतों की गणना, वीवीपैट स्लीप गणना, मतगणना की समाप्ति के बाद ईवीएम और निर्वाचन सामग्री को मुहरबंद करने और परिणाम की घोषणा के संबंध में आवश्यक दिशानिर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर श्री एसपी वैद्य, अपर कलेक्टर श्री गुड्डूलाल जगत, उप जिला नोडल अधिकारी श्रीमती निशा नेताम मड़ावी, संयुक्त कलेक्टर डॉ आराध्या राहुल कुमार, अतिरिक्ति पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सोनी, डिप्टी कलेक्टर श्री संदीप ठाकुर एवं संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.