Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Sunday, November 5, 2023

भाजपा प्रत्याशी डॉ.सम्पत अग्रवाल ने बसना मण्डल के ग्रामों में किया जनसंपर्क, भाजपा के द्वारा जारी जन कल्याणकारी घोषणा पत्र की विस्तृत जानकारी दी।

 भाजपा प्रत्याशी डॉ.सम्पत अग्रवाल ने बसना मण्डल के ग्रामों में  किया जनसंपर्क, भाजपा के द्वारा जारी जन कल्याणकारी घोषणा पत्र की विस्तृत जानकारी दी।



बसना विधानसभा भाजपा प्रत्याशी डॉ. सम्पत अग्रवाल ने अपने जनसंपर्क यात्रा के दौरान बसना विधानसभा क्षेत्र भाजपा मण्डल बसना के ग्राम कोदोपाली , भैंसाखुरी, चंदखुरी, धामनघुटकुरी, रुपापाली, चपिया,कांदाडोंगर, पड़कीपाली, शीतलपुर,चिपरीकोना,खोपला आदि ग्रामों में जनसंपर्क किया। 

        जनसंपर्क यात्रा के दौरान ग्राम भैंसाखुरी में  भाजपा के रीति नीति से प्रेरित होकर कांग्रेस कार्यकर्ता ग्राम तिलकपुर निवासी सुशील चौधरी एवं ग्राम डोंगरीपाली निवासी श्यामलाल बंजारा ने बसना विधानसभा भाजपा प्रत्याशी डॉ.सम्पत अग्रवाल के समक्ष भाजपा प्रवेश किया एवं डॉ.सम्पत अग्रवाल को जिताने व छत्तीसगढ़ में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का संकल्प लिया।

         उक्त ग्रामों में जनसंपर्क कर केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियां बताते हुए नौ साल के अंदर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार द्वारा किए गए तमाम प्रमुख कार्यों का ब्योरा दिया। इन प्रमुख फैसलों में उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का घर, हर घर शौचालय, माता बहनों के उत्तम स्वास्थ्य के लिए उज्ज्वला योजना, घरों तक पानी पहुंचाने के लिए बिछाई गईं पाइप लाइन, हर परिवार के बेहतर व स्वस्थ जीवन के लिए आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, किसान सम्मान निधि योजना, किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री अन्न योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, माता बहनों के लिए उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधामंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आदि का विस्तार से जिक्र किया।

       साथ ही उन्होंने भाजपा के द्वारा जारी जन कल्याणकारी घोषणा पत्र का उल्लेख करते हुए बताया कि सशक्त किसान समृद्ध छत्तीसगढ़ के तहत कृषि उन्नति योजना की शुरुआत करेंगे जिसमें प्रति एकड़ 21 क्विंटल एवं 3100 रुपये समर्थन मुल्य पर धान खरीदी की जाएगी। तथा किसानों को एक मुस्त भुगतान किया जाएगा। वर्ष 2016-17 एवं 2017-18 के खरीफ सीजन के लिए बकाया धान खरीदी बोनस का प्रत्येक किसान का उचित हिस्सा 300 रूपए प्रति क्विंटल आगामी 25 दिसंबर को भुगतान किया जाएगा।  प्रदेश में तेंदुपत्ता संग्रहण 5500 रुपए प्रति मानक बोरा किया जाएगा। अतिरिक्त संग्रहण करने वालों को 4500 रुपए का बोनस दिया जाएगा। जनजाति कल्याण हेतु 5 लाख वनाधिकार पट्टे वितरित किया जाएगा। आदिवासी छात्रों के लिए 100 विश्व स्तरीय आवासीय विद्यालय बनाया जाएगा। एक लाख सरकारी नौकरी निकाली जाएगी। भूमिहीन मजदूरों को 10 हजार रुपए हर साल दिया जाएगा। महातारी वंदन योजना के तहत हर साल 12 हजार रुपए दिया जाएगा। गरीब महिलाओं को 500 रुपए में गैस सिलेंडर व 18 लाख घर गरीब परिवारों को दिया जाएगा। आयुष्मान भारत योजना के तहत 10 लाख तक मुफ्त इलाज आदि का सीधा लाभ मिलेगा। आप सभी को यह बताना चाहता हूं पानी संबंधित, रोड संबंधित एवं अन्य मूलभूत संबंधित सुविधाओं को जल्द से जल्द पूरा करने की कोशिश करूंगा।

          इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल, महामंत्री अभिमन्यु जायसवाल, संयोजक खीरसागर साव, महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष बसंती प्रधान, अल्प संख्यक जिला मंत्री सिम्पल मित्तल, चुनाव संचालक अखिलेश भोई,मुरली साव, अतिन्द्र दुबे, जवाहर चौधरी, मुरली पटेल, सुरज पटेल,श्याम लाल सिदार, बाबूलाल सिदार,बूथ अध्यक्ष राजेंद्र निर्मलकर, उमराव जगत, भरत चौधरी,धरम यादव, नरेश चौधरी, ललित प्रधान, दिलीप प्रधान, ईश्वर कश्यप, रुपधर चौधरी, सरस्वती बरिहा, दीपांजली भोई,निरंजन सिंग बरिहा,चतरु साहू, मोतीराम पटेल, वेदराम चौधरी, प्रेमलाल नायक, संतलाल नायक, ताराचंद पात्र, मोहरसाय ओगरे, पूर्व सरपंच राजकुमार बरिहा,राजेश चौधरी, विद्याधर चौधरी,संकीर्तन बरिहा, रेशमलाल चौधरी, हरीश चौधरी, सरोज साहू, बिहारी साहू,नोहर यादव, जगसाय निषाद, परमेश्वर चौहान, हरिश्चंद्र पटेल, पुरनसिंग श्रीवास, मरियन नायक, मंजूलता सिदार, गीता सिदार आदि सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहें।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad