भाजपा प्रत्याशी विक्रांत सिंह साल्हेवारा मंडल मे किया परिवार जनसम्पर्क
साल्हेवारा खैरागढ़ छुईखदान गंड़ई । वनांचल भारतीय जनता पार्टी के भाजपा प्रत्याशी विक्रांत सिंह लगातार विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में परिवार जनसंपर्क कर जनता के बीच उनकी समस्याओं से अवगत हो रही है ,
जिसमें गुरुवार को खैरागढ़ विधानसभा के साल्हेवारा मंडल के ग्रामों में सहसपुर, नवागांव, गोलरडीह, खादी, साल्हेवारा ,पोङी ,बाजीडोंगरी
नचनिया, लालपुर, सरईपतेरा , बासबीरा, गोपालटोला, देवपुरा, रेंगाखार ,मे परिवार जनसंपर्क किया जहां क्षेत्रवासियों ने उनका भव्य स्वागत किया।
इस दौरान विक्रांत सिंह ने 7 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को वोट देने की अपील की और कहा कि क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता है जिसे वे जनता के आशीर्वाद से जरूर पूरा करेगी।
इस अवसर पर तीरथ चंदेल मंडल प्रभारी,निजाम सिंह मंडावी,पारस ठाकरे,ललित सोनी,संतोष ठाकुर,देवसिंग ठाकुर, महेंद यादव,तुलसी यादव,गोपी बंजारे,गगन अग्रवाल,ओमलाल साहू,आसमीर खान,रिंकू पांडेय, संतु धरमगढ़े,ललिता मानिकपुरी, इंद्राणी वर्मा,सकुन यादव,दुर्गा अग्रवाल, भारी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.