भाजपा विधायक प्रत्याशी डॉ रमन सिंह जी, देवांगन समाज राजनांदगांव से मुलाकात कर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए
डॉ रमन सिंह ने सर्वप्रथम देवांगन समाज के कुलदेवी मां परमेश्वरी की जयकारे लगाए
बुनकर वस्त्र के निर्माण करके मर्यादा का सम्मान जो बनाया हुआ है वह है देवांगन समाज
छत्तीसगढ़ में देवांगन को महाजन कहा जाता है- डॉ रमन सिंह
सी एन आई न्यूज़ राजनांदगांव से संजू महाजन
राजनांदगांव:- आज देवांगन समाज से विधानसभा राजनांदगांव विधायक प्रत्याशी डॉ रमन सिंह जी मुलाकात किये,
डॉ रमन सिंह अपने संबोधन में सर्वप्रथम देवांगन समाज के कुलदेवी मां परमेश्वरी की जयकारे लगाए और कहां देवांगन समाज एक ऐसा समाज है मां परमेश्वरी की आशीर्वाद देवांगन समाज के ऊपर है देवांगन मेहनती है, बुनकर से (कपड़े)वस्त्र के निर्माण करके मर्यादा का सम्मान जो बना हुआ है वह देवांगन समाज है
डॉ रमन सिंह ने कहा छत्तीसगढ़ में देवांगन को महाजन भी कहा जाता है
इसके बाद आगे घोषणाओं की जानकारी दिए लिए जाने-
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.