राजनांदगांव
कांग्रेस जनो ने किसानो को ₹31 सौ धान की कीमत दिलाने के लिए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
भाजपा सरकार बनने के 15 दोनों बाद भी किसानो के लिए कोई फैसला नहीं लिया सुरेश सिन्हा।
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी से ज्यादा और धान की एक मुस्त3100 प्रति क्विंटल कीमत पर खरीदी 2 साल के बचे बोनस जैसे अनेक वायदे कर सरकार बना लिया लेकिन 16 दिन बित जाने के बाद भी सोसायटियों तक 21 किवंटल प्रति एकड़, धान 3100 प्रति किंवटल के आदेश ना आता देख किसान बहुत चिंतित हो रहे हैं इसी पीड़ा को ब्लॉक कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष सुरेश सिन्हा, शहर अध्यक्ष संजीव गोमास्ता के नेतृत्व में पूर्व विधायक भुवनेश्वर बघेल की उपस्थिति में मुख्यमंत्री के नाम डोंगरगढ़ तहसीलदार को ज्ञापन सोपा गया जिसमें उपस्थित थे पूर्व विधायक भुनेश्वर बघेल ,ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश सिन्हा, शहर अध्यक्ष संजीव गोमास्ता, जनपद उपाध्यक्ष नरेंद्र वर्मा, महिला अध्यक्ष लता साहू, युवा अध्यक्ष सोहल खान, फिरंगी पटेल, हरीश भंडारी ,केशव वर्मा, राजू राजपूत ,सतानंद कंवर, रिम्मी भाटिया, गौतम वर्मा, अनिल मेश्राम, टुमेश नेताम ,दशरथ ठाकुर, अमरीश टांडिया, मदन लाल सिन्हा, ललित चेलक, जितेंद्र सिंह भाटिया, मूलचंद साहू, घनश्याम साहू, तेजराम कुंजाम एवं एवं अन्य कार्यकर्ता एवं किसान साथी उपस्थित थे ।
सी एन आई न्यूज़ डोंगरगांव से संतोष सहारे की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.