मिडिल स्कूल बिंझरा में बाल मेला सह शैक्षिक प्रदर्शनी संपन्न
कोरबा-जिले की उत्कृष्ट मिडिल स्कूल बिऺझरा विका
सखंड कटघोरा में आज बाल मेला सह शैक्षिक कलाकृति प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें सभी बच्चों ने विभिन्न प्रकार के व्यंजनों से सब का मन मोह लिया एवं भारी ग्रामीण जनों ने बाल मेला का आनंद उठाया तथा बच्चों को प्रोत्साहित किया इस अवसर पर मिडिल स्कूल बिंझरा के छात्राओं द्वारा बनाए गए हस्त शिल्प कला पत्तियों के कला मिट्टी की कला, बांस एवं धान की बाली से अनेकोंनेक कलाकृति के साथ विभिन्न दलहनों के प्रोजेक्ट प्रस्तुत कर अतिथि गण में उपस्थित पूर्व जनपद सदस्य भैया राम कंवर श्रीमती सारिका यादव श्री चित्रेश साहू आदि सभी का दिल जीत लिया इस अवसर पर प्रेरणा महिला मंडल की महिला सदस्यों ने भी आकस्मिक रूप से अपनी सक्रिय उपस्थिति दी एवं स्कूल की क्रियाकलाप की भूरी भूरी प्रशंसा की, स्कूल के नि:शुल्क सेवाभावी शिक्षक शिक्षिकाओं योगराज बरेठ, रविदास महंत कुमारी गंगा कंवर, के साथ शिक्षिका श्रीमती संध्या रानी ठाकुर ने कूपन वितरण में मदद की, प्रधान पाठक सर्वेश सोनी ने शैक्षिक बाल मेला आयोजन को सफल बनाने में सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ग्रामीण जनों विशेष कर शाला प्रबंध समिति अध्यक्ष धजाराम चौहान मितानिन श्रीमती सात भाई नोडल प्राचार्य के श्रीमती नीलू अवस्थी,सीएसी अंसारी , शिक्षिका गणों भीमेश्वरी राठौर, पुष्प लता महेश, सुमन खलखो, विद्यासागर साव, संगीता देवांगन, सुमन चौबे, रेनू सिंह, वीणा पांडे, कमला पटेल लिली ग्रेस ,कमल सिंह मरकाम, प्रेमलता सोनी आदि के साथ चमार राय एवं समस्त ग्रामीण का आभार जताया साथ ही समस्त पालक गानों माता बहनों के प्रति भी आभार जताया।कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वास्थ्य सहायता समूह की आनंद यादव धर्म भाई सफाई कर्मी जैन राम यादव के साथ बाल संसद की अंजलि चौहान रोशन चौहान आस्था महंत आदि सभी ने सहयोग किया।
सी एन आई न्यूज कोरबा छत्तीसगढ से सूनील दास महंत की रिपोर्ट।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.