जानलेवा हमले में घायल छात्रा हेमा सिंह को देखने पहुंचे अटल श्रीवास्तव।
बिलासपुर,निरंजन केशरवानी काॅलेज की एम.ए. अर्थशास्त्र की स्टूडेंट कलारतराई निवासी कोटा की छात्रा हेमा सिंह पर जानलेवा हमला हुआ था। जिनका ईलाज महाराणा प्रताप चैक स्थिति सूर्या हाॅस्पिटल में चल रहा है। कोटा ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरूण दीक्षित ने घटना की जानकारी कोटा की नवनिर्वाचित विधायक अटल श्रीवास्तव को दी। विधायक अटल श्रीवास्तव ने सूर्या हांस्पिटल पहुंचकर घायल हेमा सिंह से मुलाकात की, स्वास्थ्य का हालचाल जाना। उनके परिजनों माताजी और भाई राज सिंह से घटना की विस्तृत जानकारी ली और चर्चा कर आश्वस्त किया कि ईलाज में कोई कमी नहीं होने दी जायेगी। अपराधी पर कड़ी कारवाई करने हेतु पुलिस प्रशासन से उन्होंने मौके से ही फोन लगाकर बातचीत की। टीआई कोटा ने अटल श्रीवास्वत को बताया कि घटना पर जुर्म दर्ज कर लिया गया है और अपराधी को पकड़ने हेतु पुलिस की विशेष टीम लगाई गयी हैं। अटल श्रीवास्तव के साथ प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय, प्रदेश सचिव महेश दुबे, शहर कांग्रेस महामंत्री समीर अहमद थे। ब्लाक काग्रेस कमेटी कोटा के अध्यक्ष आदित्य दीक्षित ने मुलाकात कर काॅलेज की छात्र-छात्राओं की सुरक्षा की समुचित व्यवस्था करने की मांग की
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.