"भारत संकल्प यात्रा जिला मोहला मानपुर अं.चौकी के विभिन्न जगहों के आयोजन मे शामिल हुये -मदन साहु
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शुरू हुई विकसित भारत संकल्प यात्रा जिला मोहला मानपुर अं़चौकी के ग्राम पंचायत में भ्रमण करते हुए सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार कर रही है। संकल्प यात्रा के अंतर्गत कार्यक्रम का मोहला, आडेझर,गोपलीनचुवा, तोलूम पानाबरस आयोजन मेशामिल हुये जिला मोहला मानपुर अं़चौकी केभारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष मदन साहु । आयोजन के दौरान संकल्प रथ यात्रा के माध्यम से सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं काअधिक से अधिक ग्रामीणों को लाभ लेने की अपील की गई है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मदन साहु ने कहा किप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं छत्तीसगढ़ की प्रदेश की भाजपा सरकार के द्वारा हर वर्ग के कल्याण एवं सभी के विकास के लिए सैकड़ो योजनाएं संचालित की जा रही है। आमआदमी के दुख तकलीफ परेशानी को समझते हुए योजनाओं के माध्यम से ग्रामीणों की सेवा की जा रही है। प्रधानमंत्री आवास,जलजीवन मिशन,योजना, आयुष्मान भारत, उज्जवला,महतारी वंदन योजना,
आदि योजनाओं का संचालन हो रहा है जिसका ग्रामीण जनों ने अधिक से हक़ अधिक लाभ लेना चाहिए। उन्होने जिले के अधिकारियो से कहा किकेन्द्र व राज्य सरकार द्दारा चलायी जा रही योजना़ओ के क्रियान्वयन मे अपनी महती भूमिका निभाये। किसीभीप्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
इस दौरानजिला एवं विकास खंड स्तर के विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी गण व नागरिकगण उपस्थित रहे।
*मोहला से योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट*।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.