Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Saturday, January 6, 2024

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आज दिनांक 05.01.2024 को नगर पंचायत चिखलाकसा क्षेत्रान्तर्गत वार्ड क 04 में जयस्तंभ चौक, दुर्गा मंच में आयोजित किया गया।

 विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आज दिनांक 05.01.2024 को नगर पंचायत चिखलाकसा क्षेत्रान्तर्गत वार्ड क 04 में जयस्तंभ चौक, दुर्गा मंच में आयोजित किया गया।





सी एन आई न्यूज बालोद ब्यूरो हर्ष रामटेके की रिपोर्ट 


  भारत सरकार का विकसित भारत का रथ पहुंच कर डिजिटलस्कीन के द्वारा भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी गई। संकल्प शिविर में शासन की विभिन्न विभाग स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, महिला बाल विकास विभाग, आयुष विभाग, कृषि विभाग, छ.ग. रा. ग्रामीण बैंक एवं नगर पंचायत सम्मिलित हुए। जिसमें शासन की योजना आयुष्मानकार्ड, आधारकार्ड, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा, प्रधानमंत्री स्वनिधि, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री मुद्रालोन प्रधानमंत्री आवास योजना की जानकारी दी गई एवं योजना से लाभांवित हितग्राहियो को प्रशस्ति का मुख्य अतिथि द्वारा प्रदाय किया गया। संकल्प शिविर में स्वास्थ्य विभाग एवं आयुषविभाग द्वारा नागरिकों को निःशुल्क जांच एवं औषधि वितरण किया गया। उज्जवला योजना के तहत लाभांवित महिलाओं को गैस कनेक्शन प्रदान किया गया एवं आयुष्मान योजना के तहत लाभांवित हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरण किया गया। महिला एवं बाल विकास द्वारा गर्भवती महिलाओं एवं नन्हे बच्चो को पौष्टिक व्यंजन बनाकर खिलाया गया तथा बेहतर स्वास्थ्य के लिए बेहतर भोजन ग्रहण किये जाने की जानकारी दी गई। संकल्प शिविर में स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम धरती कहे पुकार एवं कला जत्था के माध्यम से शासन की योजनाओं की जानकारी प्रदाय किया गया।


विकसित भारत संकल्प शिविर में मुख्य अतिथि श्री सुदेश सिंह भाजपा जिला कोषाध्यक्ष, श्री मनीष झा डौण्डीमंडल अध्यक्ष, श्री राकेश द्विवेदी दल्लीराजहरा मंडल अध्यक्ष, श्री भरतभाई पटेल सांसद प्रतिनिधि एंव श्री देवेन्द्र माहला प्रदेश उपाध्यक्ष अनुसूचित जनजाति मोर्चा, उपस्थित हुए ।


कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री भिखी मसिया अध्यक्ष नगर पंचायत चिखलाकसा, श्री अरविंदनाथ योगी मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत चिखलाकसा द्वारा किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन श्री जी.आर. सोरी व्याख्याता एवं श्री पुसन कुमार साहू व्याख्याता तथा संकल्प शिविर कार्यकम का आभार प्रकट श्री अब्दुल इब्राहिम सैययद उपाध्यक्ष नगर पंचायत चिखलाकसा द्वारा किया गया।


संकल्प शिविर में पार्षद गणों में श्रीमती संगीता साहू, श्री ताराचंद पाथोडे, श्रीमती शांति रावटे, श्री तिहारू आर्य, श्रीमती कुन्ती देवागंन, श्री वेंकटराव, श्रीमती नूतनदारा, श्रीमती सुनिता गुप्ता, श्रीमती लीला उड़सेना, श्रीमती विमला जैन साथ ही श्री राजू रावटे, श्री बृजमणि यादव, श्री सुभाषचंद्र शर्मा, श्रीमती आसोबाई, श्री विजय डड़सेना एवं उप अभियंता श्री राकेश कुमार पाठक सहित नगर पंचायत के समस्त कर्मचारी उपस्थित हुए।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad