Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Friday, January 5, 2024

बौद्धिक परिचर्चा में सम्मिलित हुए जिलाधीश

 बौद्धिक परिचर्चा में सम्मिलित हुए जिलाधीश






ग्राम पंचायत मार्री में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई स्व. लाल श्याम शाह शासकीय नवीन महाविद्यालय मोहला के तत्वाधान में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के पंचम दिवस की बौद्धिक परिचय में मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिला के कलेक्टर श्री एस जयवर्धन जी मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथि के तौर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक डॉक्टर सुरेश कुमार पटेल उपस्थित हुए।


 


मुख्य अतिथियों ने सरस्वती मां, छत्तीसगढ़ महतारी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी, के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आरंभ किया। सर्वप्रथम डॉक्टर पटेल ने स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना के मूल सिद्धांतों से अवगत कराया । राष्ट्रीय सेवा योजना के इस वर्ष के विषय वस्तु “नशा मुक्त समाज के लिए युवा” के संबंध में चर्चा की। मुख्य अतिथि कलेक्टर महोदय ने राष्ट्रीय सेवा योजना को सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिकों तक प्रचार प्रसार का एक अच्छा माध्यम कहा। साथ ही साथ शिक्षा स्वास्थ्य स्वच्छता  के संबंध में चर्चा की विशेष कर महिला स्वास्थ्य, रक्ताल्पता मधुमेह उच्च रक्तचाप तथा कुपोषण जैसी गंभीर बीमारियों से होने वाली परेशानियों से बचने के लिए मोटे अनाज जैसे *कोदो- कुटकी  रागी (मडिया)* के सेवन एवं उसके उत्पादन के रकबा को बढ़ाने की अपील की। स्वयंसेवकों  द्वारा पूछे गए प्रश्नों का जवाब देकर उन्होने उनकी जिज्ञासा शांत की। मोमेंटो देकर स्वयंसेवकों ने कलेक्टर महोदय का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में सहायक प्राध्यापक श्री नागेश मंडावी एवम श्री ओम प्रकाश राणा, ग्राम पंचायत मार्री के सरपंच श्रीमती गैंद कुंवर ठाकुर एवं उपसरपंच श्री जगन्नाथ चुरेंद्र  के अलावा अधिक संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।यह कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री गोपाल प्रसाद चंद्रवंशी एवं सहायक प्राध्यापक सुश्री पूनम खरे के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad