रिपोर्टर रोहित वर्मा
लोकेशन खरोरा
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला छड़िया में हुआ सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम
खरोरा;--
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला छड़िया,संकुल केंद्र पचरी, विकासखंड तिल्दा नेवरा,जिला रायपुर में सुरक्षित शनिवार के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमेंआज का थीम "शीतलहर से बचाव के उपाय" पर जानकारियां साझा की गई।छात्रा भारती,दिया वर्मा ,हिना, लिली ,तान्या, हिमेश महिलांग ,शुभम कोसले, चेतना ,राशि, साजिका, शिवम, गजेंद् ,निखिल दास ,निखिल यादव आदि विद्यार्थियों के साथ प्रधान पाठक एस के देवांगन ने कहा पूरे देश में शीतलहर का प्रकोप जारी है. ऐसे में खुद का ख्याल रखना जरूरी है. क्योंकि आपकी जरा सी लापरवाही खतरनाक हो सकती है. इसलिए शीतलहर को हल्के में लेने की भूल न करें I शिक्षक धीरेंद्र वर्मा ने कहा सर्दी के मौसम में जब ठंडी हवाएं तेजी से चलने लगती हैं. तापमान में तेजी से गिरावट होने लगती हैl तब इस स्थिति को शीतलहर कहते हैं l आसान शब्दों में कहें तो सर्दी के मौसम में जब न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से लेकर 4-5 डिग्री नीचे चला जाता है तो इसे शीतलहर कहा जाता है I जितना संभव हो सके इनडोर रहें, ठंडी हवा के संपका को रोकने के लिए कम से कम यात्रा करें । सूखा रखें। यदि गीला हो, तो शरीर की गमी को बचाने के लिए जल्दी से कपडे बदलें। मौसम की जानकारी के लिए रेडियो सुनें, टीवी देखें, समाचार पत्र पढें।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.