Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Friday, January 5, 2024

चोरी का समान खरिदने वाले किराना व्यापारी गिरफ्तार,किराना दुकान का समान एवं नगदी पैसा चोरी करने वाले आरोपी के साथ दो अपचारी बाल पुलिस हिरासत में

 सी एन आई न्यूज़ से संजू महाजन

थाना गण्डई                                    जिला -खैरागढ़-छुईखदान-गंडई   

    

चोरी का समान खरिदने वाले किराना व्यापारी गिरफ्तार,किराना दुकान का समान एवं नगदी पैसा चोरी करने वाले आरोपी के साथ दो अपचारी बाल पुलिस हिरासत में





          दिनांक दिनांक 28.12.23 को प्रार्थी शिवकुमार पटेल निवासी कृतबांस थाना गंडई जिला के0सी0जी0 थाना हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक 27.12.23 के रात्रि 22.00 बजे उसके किराना दुकान में रखे टीवी, डीटीएच रिसिवर व अन्य खाने पिने का समान एवं नगदी रकम 4000 रू. जुमला कीमती 10355 रू. को अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना गंडई में अपराध क्र्रमांक 329/2023 धारा 457,380 भादस. पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान ’’ पुलिस अधीक्षक खैरागढ़-छुईखदान-गंडई सुश्री अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पाण्डेय के निर्देशन पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री प्रशांत खाण्डे के दिशा निर्देश’’ में थाना प्रभारी गंडई निरीक्षक शिव शंकर गेंदले के नेतृत्व में थाना से तत्काल टीम तैयार कर प्रार्थी के किराना दुकान मे चोरी करने वाले आरोपी (01) इरफान खॉन पिता मुराद खॉन उम्र 19 साल साकिन वार्ड नं. 03 गणनायक चौक गंडई थाना गंडई जिला केसीजी एवं चोरी का समान खरीदने वाले आरोपी (02) बल्लू राम नागरे पिता केजू राम नागरे उम्र 50 साल साकिन वार्ड क्र. 03 गणनायक चौक गंडई थाना गंडई जिला केसीजी को गिरफ्तारी के कारणों से अवगत कराकर गिरफ्तार किया एवं चोरी के घटना में सामिल 02 आपचारी बालकों को भी पकडा गया एवं मुख्य आरोपियों से चोरी का समान बरामद कर हिरासत में लिया गया । उक्त कार्यवाही में थाना गंडई से प्र0आर0 आसुतोष सिंह, आरक्षक अर्जुन वर्मा, उमेश बंजार, महिला आर. शिखा निर्मलकर की सराहनीय भूमिका रही है।*सी एन आई न्यूज़ से संजू महाजन* 

थाना गण्डई                                    जिला -खैरागढ़-छुईखदान-गंडई   

    

*चोरी का समान खरिदने वाले किराना व्यापारी गिरफ्तार,किराना दुकान का समान एवं नगदी पैसा चोरी करने वाले आरोपी के साथ दो अपचारी बाल पुलिस हिरासत में*



          दिनांक दिनांक 28.12.23 को प्रार्थी शिवकुमार पटेल निवासी कृतबांस थाना गंडई जिला के0सी0जी0 थाना हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक 27.12.23 के रात्रि 22.00 बजे उसके किराना दुकान में रखे टीवी, डीटीएच रिसिवर व अन्य खाने पिने का समान एवं नगदी रकम 4000 रू. जुमला कीमती 10355 रू. को अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना गंडई में अपराध क्र्रमांक 329/2023 धारा 457,380 भादस. पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान ’’ पुलिस अधीक्षक खैरागढ़-छुईखदान-गंडई सुश्री अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पाण्डेय के निर्देशन पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री प्रशांत खाण्डे के दिशा निर्देश’’ में थाना प्रभारी गंडई निरीक्षक शिव शंकर गेंदले के नेतृत्व में थाना से तत्काल टीम तैयार कर प्रार्थी के किराना दुकान मे चोरी करने वाले आरोपी (01) इरफान खॉन पिता मुराद खॉन उम्र 19 साल साकिन वार्ड नं. 03 गणनायक चौक गंडई थाना गंडई जिला केसीजी एवं चोरी का समान खरीदने वाले आरोपी (02) बल्लू राम नागरे पिता केजू राम नागरे उम्र 50 साल साकिन वार्ड क्र. 03 गणनायक चौक गंडई थाना गंडई जिला केसीजी को गिरफ्तारी के कारणों से अवगत कराकर गिरफ्तार किया एवं चोरी के घटना में सामिल 02 आपचारी बालकों को भी पकडा गया एवं मुख्य आरोपियों से चोरी का समान बरामद कर हिरासत में लिया गया । उक्त कार्यवाही में थाना गंडई से प्र0आर0 आसुतोष सिंह, आरक्षक अर्जुन वर्मा, उमेश बंजार, महिला आर. शिखा निर्मलकर की सराहनीय भूमिका रही है।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad