एस एस त्यागी पैलेस जग्गा रोड अंबाह लोक बंधु राज नारायण जी की पुण्यतिथि मनाई गई
सत्येंद्र सिंह राजावत
अंबाह स्वतंत्रता सेनानी लोक बंधु श्री राज नारायण जी की पुण्यतिथि मनाई गई यह एक ऐसे स्वतंत्रता सेनानी थे जो देश स्वतंत्र होने के बाद भी जेल में रहे उनकी उम्र 79 वर्ष थी जबकि वे 80 बार जेल गए थे पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा जी ने प्रधानमंत्री रहते हुए माननीय इलाहाबाद हाई कोर्ट से रिपीटेशन लगाकर प्रधानमंत्री का लोकसभा का चुनाव आयोग घोषित कराया गया 6 साल के लिए उसी का परिणाम था इंदिरा जी ने इमरजेंसी लगाई गई थी लोक बंधु राज नारायण जी एक ऐसे स्वतंत्रता सेनानी थे इन्होंने देश के लिए बहुत कुछ किया ऐसी व्यक्ति को राजनीतिक क्षेत्र में कार्य करने के लिए भारत रत्न मरणोपरांत देने की केंद्र सरकार से मांग की इस कार्यक्रम में
श्री शिव प्रताप त्यागी एडवोकेट राजाराम त्यागी एडवोकेट योगेंद्र सिंह उर्फ बंटी चौहान टिल्लू सिंह तोमर विजय राम त्यागी केशव त्यागी एडवोकेट राजीव त्यागी रामसेवक राठौर वासुदेव त्यागी पुट रोड प्रद्युम्न सिंह गुर्जर वीरेंद्र सिंह परिहार पत्रकार सियाराम गुर्जर रमेश शर्मा इत्य याद शामिल हुए
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.