नरसिंहपुर मध्यप्रदेश।
अपराध को कम करने म प्र में सभी जिलों में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में मप्र पुलिस द्वारा साइबर अपराध से संबंधित अनेक जानकारी दी
म प्र में सभी जिलों में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में मप्र पुलिस द्वारा साइबर अपराध से संबंधित अनेक जानकारी दी जा रही है उसी कड़ी में सिहोरा प्रभारी श्रीमती बर्षा धाकड़ एवं विजय पटेल द्वारा साइबर अपराध की जानकारी दी युवाओं सहित ग्रामीणों को अपनाने एवं महिलाओं शातिर अपराधीद्धरा फोन पर अनेक प्रकार जानकारी जैसे आधार नंबर कोड नंबर आई डी न खाता नं लेकर खाते से राशि निकाल लेते हैं इस प्रकार अपराधों में महिलाओं एवं युवतियों काकी भी सहभागिता रहतीं हैं कई बार सुंदर युवतियों के फोन युवाओं को आते हैं अश्लील बातें करती हैं और उनके अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करती है और लोगों से पैसे मांगतीं है समाज इस प्रकार के साइबर से ठगा जा रहा है इस से हमें सतर्क रहना है किसी भी प्रकार की गोपनीय जानकारी किसी भी व्यक्ति को नहीं देना इस प्रकार समझाते हुए कहां की इस प्रकार की कोई घटना होती है तो तुरंत सूचना दें इस मौके पर ग्राम के वरिष्ठ नागरिक चौधरी विजय सिंह ग्राम के सरपंच आशीष पटेल सुरेंद्र पटेल जी भाई कौरव रंजीत कौरव तुलसीराम राठौड़ राम जी मेहरा एवं ग्राम के अनेक नागरिक उपस्थित रहे साथ में आरक्षक लाल बिहारी रघुवंशी आरक्षक कृष्ण मुरारी गौर योगेंद्र जाटव एवं आसपास के लोग उपस्थित रहे
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.