Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Monday, January 1, 2024

विकसित भारत संकल्प यात्रा से मिली योजनाओं की जानकारी योजनाओं का लाभ उठाने शिविर में लोग पहुंचे विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ ग्रामीणों को कर रहा योजनाओं के प्रति जागरूक खैरागढ़ के सहसपुर, देवारीभाट, ढोलियाकन्हार, संडी तथा छुईखदान के भुरभुसी, देवपुरा ग, सल्हेवारा, देवपुराघाट में शिविर का हुआ आयोजन योजनाओं का किया जा रहा व्यापक प्रचार-प्रसार

 विकसित भारत संकल्प यात्रा से मिली योजनाओं की जानकारी योजनाओं का लाभ उठाने शिविर में लोग पहुंचे





विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ ग्रामीणों को कर रहा योजनाओं के प्रति जागरूक


खैरागढ़ के सहसपुर, देवारीभाट, ढोलियाकन्हार, संडी तथा छुईखदान के भुरभुसी, देवपुरा ग, सल्हेवारा, देवपुराघाट में शिविर का हुआ आयोजन


योजनाओं का किया जा रहा व्यापक प्रचार-प्रसार


सी एन आई न्यूज़ से संजू महाजन


खैरागढ़, 01 जनवरी 2024// कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा के निर्देशन में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत प्रधानमंत्री की शासकीय योजनाओं का प्रचार रथ आज जिले के विकासखण्ड खैरागढ़ के सहसपुर, देवारीभाट, ढोलियाकन्हार, संडी तथा तथा छुईखदान के भुरभुसी, देवपुरा ग, सल्हेवारा, देवपुराघाट में शिविर का आयोजन हुआ।  शिविर स्थल पर मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत श्रीमती सोहद्राबाई ने आयुष्मान भारत योजना से प्राप्त कार्ड के बारे में, संतोष ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि तथा भुनेश्वरी ने प्रधानमंत्री आवास योजना से आवास प्राप्त से  उनके जीवन में हुए परिवर्तन  सभी ने अपना अनुभव शिविर में उपस्थित लोगों के साथ साझा किया। शिविर स्थल पर कृषि विभाग के अधिकारी के द्वारा मृदा परीक्षण का डेमोस्टेशन के माध्यम से यह बताया गया कि ग्रामीण किसान अपने खेतों की मिट्टी का परीक्षण कर उचित मात्रा में खाद एवं बीज का उपयोग अच्छी फसल ले सकते हैं। उन्होंने समस्त कृषकों सॉयल हेल्थ कार्ड बनाने के सुझाव दिये। जिससे किसान चक्रीय फसल लेने के लिए समय-समय पर खेतों का परीक्षण करा सके। 

विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ का बडे़ धूम-धाम से स्वागत किया गया। जहॉ बड़ी संख्या में ग्रामीणों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने प्रचार-प्रसार वाहन का स्वागत किया गया। स्वच्छ भारत मिशन, उज्ज्वला योजना, पीएम आवास, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, आयुष्मान योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, किसान सम्मान निधि, पीएम पोषण अभियान, पीएम विश्वकर्मा योजना, आजीविका मिशन, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना आदि से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी गई साथ ही योजना के लाभ से वंचित हितग्राहियों से आवेदन लिए गए। स्वास्थ्य टीम द्वारा टीबी, सिकल सेल की जांच की गई और आवश्यक परामर्श एवं निःशुल्क दवाई उपलब्ध कराया गया। स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर विकसित भारत संकल्प यात्रा से संबंधित अधिकारी,कर्मचारी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad