Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Wednesday, February 21, 2024

सीएम डॉ मोहन यादव ने बालाघाट को दिए 761 करोड़ के विकास कार्यों की दी सौगात प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव सीएम बनने के बाद पहली बार बालाघाट पहुंचे । हेलीपेड पर उनका स्वागत किया गया । यहां उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से भेंट की और रोड शो भी किया ।

 सीएम डॉ मोहन यादव ने बालाघाट को दिए 761 करोड़ के विकास कार्यों की दी सौगात




 प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव सीएम बनने के बाद पहली बार बालाघाट पहुंचे । हेलीपेड पर उनका स्वागत किया गया । यहां उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से भेंट की और रोड शो भी किया ।


 बालाघाट मध्यप्रदेश। वॉयसोवर -स्थानीय रेंजर कॉलेज में जनसभा का आयोजन किया गया । मंच पर सांसद ढालसिंह बिसेन सहित बालाघाट के सभी विधायकों ने उनका स्वागत किया । इसके पूर्व उन्होंने कन्या पूजन किया । अपने उद्बोधन में सीएम यादव ने 761 करोड़ रु विकास कार्यों को गिनाते हुए बताया कि ये सभी कार्य नवीन स्कूल, स्वास्थ्य केंद्रों के उन्नयन, सड़कों और नल जल योजना से जुड़ी है । उन्होंने बताया कि तीन ऐसी इकाइयां हैं जिनका निर्माण कार्य पूरा होने के बाद जिले में रोजगार सर्जित होंगे । अपने उद्बोधन में उन्होंने पूर्व सीएम शिवराज को याद किया और उनके द्वारा प्रदेश में किए गए  विकास कार्यों की सराहना की । साथ ही पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेई को याद करते हुए कहा कि उन्होंने विपक्ष को विश्वासमें लेकर विकास कार्य किए ।  राजीव गांधी की सरकार बहुमत वाली सरकार थी । उसके कई वर्षों बाद  मोदी जी ने पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई । बहुदलीय दलों की सरकार में कई तरह की कठिनाई होती है ।  मोदी जी की पूर्ण बहुमत वाली सरकार ने पाक को करारा जवाब दिया । नहीं तो पहले पाक सैनिक हमारे सैनिकों के सिर काटकर ले जाते और फुटबाल खेलते थे । जिसका तत्कालीन सरकारें बदला नहीं ले पाती थी । मोदी जी ने घर में घुसकर मारा । डबल इंजन की सरकार विकास कार्यों में अग्रणी होती है । कोविड में हाहाकार मचा हुआ था किंतु मोदी सरकार ने लॉकडाउन लगाकर सफल काम किया । गरीबों को फ्री अनाज की व्यवस्था कराई । एमपी की सरकार ने भी उनके साथ कदम ताल मिलाकर इस आपदा में आमजनों की सेवा की । लाडली लक्ष्मी योजना के अलावा अन्य कोई भी योजना बंद नहीं होगी । अभी त्यौहार आ रहे हैं तो 01 तारीख को ही बहनों के खाते में पैसे डाल दिए जाएंगे । आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज मंडला और बालाघाट में खुलेंगे। रानी दुर्गावती के नाम पर पुरुस्कार दिया जाएगा और अवंती बाई लोधी के नाम सागर में नया विश्विद्यालय खुलेगा । अयोध्या में श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को याद करते हुए मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला । विपक्षी दलों के निमंत्रण धरने पर तंज कसा । 21 वीं सदी भारत की होगी । अयोध्या से अरब तक हमारे देवालय चमक रहे हैं ।

खुले में मांस मटन बेचने पर प्रतिबंध, इसके लिए बाजार बनाएंगे ।


No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad