जांजगीर चांपा।
कलेक्टर आदेश के बाद एवम तसीलदार के द्वारा टीम गठित करने के बाद जप्ति की कार्रवाई की गई
इसमें मेसर्स कुडोस फैब्रिकेशन के द्वारा बैंक ऑफ़ बरोदा से लोन लिया गया था जिसे नहीं पटने की स्थिति में कलेक्टर द्वारा जपती का आदेश पारित किया गया एवं इस पूरी कार्रवाई में एनफोर्समेंट डायरेक्टर सूर्यकांत यादव , सिद्धत दुबे ,पटवारी ,माल जमादार एवं बलौदा बाजार थाने से महिला एवं पुरुष बाल,बैंक ऑफ बड़ौदा से शाखा प्रबंधक, क्षेत्रीय कार्यालय से अधिकारी उपस्थित थे जब अमला जप्ती कार्रवाई करने के लिए पहुंचा तो ऋणी द्वारा अंदर से गेट बंद कर दिया गया था काफी में शकत के बाद गेट खुलवाया गया एवं सील बंद करने की कार्रवाई की गई इस पूरी कारवाही मे अतिरिक्त महिला बाल की मांग की गई अन्ततः पूरे परिसर को तालाबंद कर सील किया गया
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.