रिपोर्ट,,ओमकेश पांडेय
साल्हेवारा जिला के,सी,जी,छत्तीसगढ़
संत सुपल भगत छत्तीसगढ़ कंडरा आदिवासी समाज के मीडिया प्रभारी बने ठामेश मरकाम जी
साल्हेवारा । छत्तीसगढ़ कंडरा आदिवासी समाज के पधाधिकारियो के द्वारा समाज के उत्थान एवम युवा वर्ग को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से गंडई क्षेत्र व अन्य क्षेत्रों के कंडरा आदिवासी समाज गंडई के वार्ड नंबर 11 दैहान चौक टिकारीपारा के कंडरा भवन में बैठक आयोजित की गई । बैठक में समाज के पदाधिकारियों ने नवयुवकों को समाज के विकास के लिए नई जिम्मेदारियां सौंपी गई है,साथ ही सभी समाज के विकास, वैभव ,तन मन व धन से अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों के साथ मिलकर निर्भीक होकर काम करने का शपथ लिया गया ।
जानकारी अनुसार छत्तीसगढ़ कंडरा आदिवासी समाज के पदाधिकारी ने गंडई के ठामेश मरकाम को केसीजी जिले का मीडिया प्रभारी नियुक्ति किया गया ।
ज्ञात हो की ठामेश मरकाम हमेशा से समाज के प्रति स्नेह रखते है, ठामेश लोगो के सुख दुख में खड़े होते है यह बीते तीन वर्षो से मीडिया विभाग में जुड़ कर लोगो की समस्याओं को शासन प्रशासन तक पहुंचा रहे है अभी वर्तमान में समाज द्वारा इन्हे मीडिया प्रभारी नियुक्ति किया गया है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.