चना दाल से भरा ट्रक जलकर जलकर खाक हुवा।
छुरिया । नेशनल हाइवे मे नागपुर की तरफ से आरहा चना दाल से भरा ट्रक कलकत्ता जा रहा था अचानक आग लग जाने पर w b 91 5923 गाड़ी नंबर बाग़नदी और घोरतालाव के बिच जंगल के पास चलती ट्रक मे आग लग जाने ट्रक ड्राइवर गाड़ी रोकर उतरकर अपनी जान बचाई
ओर पुलिस को सूचित किया फिर फाइबिग्रेड से आग बुझाने का काम किया गया आग को काबू किया गया.। फिर भी दाल से भरा बोरियो को नहीं बचा सके 1मार्च 3बजे आग लगा था।
रात होने के कारण कुछ आग बचा होने के कारण दूसरे दिन सुबह फिर फाइबिग्रेड को बुलाया गया था। बाग़नदी पुलिस जांच मे जुटी है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.