तिल्दा नेवरा: त्रिदिवसीय अखंड रामायण समारोह केवट पारा तिल्दा में संपन्न
तिल्दा नेवरा :- त्रिदिवसीय अखंड रामायण समारोह के तीसरे दिन केंवट पारा तिल्दा राममय हुए पुरे नगर श्रीधाम आयोध्या मे हुये तब्दील अभी 22. जनवरी को प्रभु श्रीराम की श्री विग्रह की प्रांण प्रतिष्ठा होने के बाद लोगो मे भारी उत्साह देखने को मिला है ।मानस आयोजक श्री सद् भावना मानस परिवार केंवट पारा तिल्दा के संचालक गौरीशंकर यादव ने बताया कि विगत 26 वर्षों से होने वाले मानस यज्ञ में विशेष सहयोग कुमार किराया भंडार सिंधी कैंप तिल्दा के संचालक नेभनदास बाचवानी के द्वारा संपूर्ण पांडाल व्यवस्था कारपेट एवं मंच व्यवस्था किया जाता है संयोजक शिव निषाद सोनू वर्मा गणेश निषाद रुपू निषाद व समस्त वार्ड वासी दानदाताओ के सहयोग से कार्यक्रम संपन्न हुए जिसमे मुख्य आतिथी के के वर्मा बलौदा बाजार संतोष कुमार यदु सुरेश वर्मा जी शिक्षक सुहेला बघेल जी योग प्रचारक ग्राम भैंसा दुर्गेश नाशिने विवेक चंद्राकर जी ट्रांसपोर्टर शामिल हुए आयोजन समिति ने अतिथियों का वैच व गुलाल लगाकर स्वागत सम्मान किया वार्ड क्रमांक 4 निवासी रामचंद्र धृतलहरे की सुपुत्री कुमारी नगीना धृतलहरे को एम ए हिंदी में गोल्ड मेडलिस्ट प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने पर दीक्षांत समारोह रवि शंकर विश्वविद्यालय में माननीय राज्यपाल एवं माननीय उच्च शिक्षा मंत्री के द्वारा सम्मानित आयोजन समिति एवं अतिथियों के द्वारा कुमारी नगीना धृतलहरे को वार्ड एवं नगर का नाम रोशन करने के लिए सम्मानित करते हुए बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दिया गया इसी कड़ी मे उद्बोधन मे संतोष यदु ने कहा। की छत्तीसगढ के लोक कला साहित्य संस्कृति ला जीवंत रखे हे हमर केंवट पारा के युवा साथी मन आज पुरा नगर मे आय हाव त अइसे लगात हे की मै सरयू मैय्या के अवधपुरी मे है भक्त राज निषादराज भागवन श्रीराम जी के अनन्य भागवन भक्त हे जेन भागवन श्रीराम लक्ष्मण सीता माता ल अपन नाव मे बैठा के गंगा पार करीश हे दुर दराज से आये मानस मंडलीयो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया करीब 30 टोली आकर मानस मंच मे अपनी प्रस्तुति दी जिसे भक्त भगवान श्री रामचंद्र जी की कथा का रसपान किया आयोजक समिति ने श्रीफल व सम्मान राशि देकर आगामी समय मे इसी तरह सहयोग प्रदान करने की आशा की कार्यक्रम मे मुख्य रूप से संचालक गौरीशंकर यादव संयोजक शिव निषाद सोनू वर्मा गणेश निषाद रुपू निषाद जुगल किशोर महाराज जीचवन्नी निषाद भूषण व्याख्याकार ओम प्रकाश निर्मलकर गजेंद्र कूमार संतोष कुमार यदु नरेंद्र निषाद लखन निषाद सुरज यादव बलि निषाद गणेश निषाद रूपेश साहु मुनु निषाद बल्लू निषाद दल्लू निषाद शिव पटेल देवेंद्र जगदीश श्रीमती गौरी निषाद सरोज यादव लता निषाद कमल यादव गोदावरी निषाद खेदन निषाद पार्वती रानी निषाद भारत पटेल राजा करण निषाद छोटकू बड़कू भागवत निषाद योगेश सोमेश दुर्गेश दीपक यस पीयूष जियस यादव भारत-सांऊंड सर्विस भूरसुदा प्रकाश यदु मीना पटेल मुरली पटेल विष्णु साहू सत्यनारायण चिराग यादव मिनी साक्षी यादव डॉक्टर पन्नालाल पठारे रामेश्वर यादव बद्री यादव रवि बर्मन डॉक्टर विश्वास शिव कुमार गंद्रे तिल्दा नेहा सौरभ निषाद धनु निषाद शत्रुघन यादव नरसिंह निषाद अर्जुन निषाद उत्तम निषाद उत्तम वर्मा अधिकारी किराना स्टोर दीपमाला चित्रसेन निषाद विमला निषाद रेखा कैलाश पाठे दाऊजी तुलसीराम निषाद राजू निषाद कमला यदु दसरू डहरिया श्याम डहरियाआदि उपस्थित थे,
सी एन न्यूज से अजय नेताम की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.