विधानसभा सरायपाली के भाजपा मंडल केदुवा कार्यकर्ताओ बैठक संपन्न।
कुंजराम यादव। बसना रिपोर्टर
भाजपा मंडल केदुवां के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक केदुवां आयोजित किया गया जिसमें माननीय त्रिलोचन पटेल जी पूर्व विधायक सरायपाली, माननीय चन्द्रकुमार पटेल जी विधानसभा सह संयोजक एवं नगरपालिका अध्यक्ष सरायपाली श्रीमती पुष्पलतता चौहान जी जिला महमंत्री महिला मोर्चा द्वारा लोकसभा चुनाव के सम्बन्ध में मार्गदर्शन दिया गया. बैठक में मंडल के सभी केन्द्र में चुनाव प्रचार समाग्री एवं बूथ प्रभारी का प्रभार सौंप कर चुनाव प्रचार तेज गाति प्रारंभ करने का दिशा-निर्देश दिया गया. उक्त बैठक में प्रत्येक बूथ पर बेनर, पोस्टर, फ्लैक्सी, झण्डा, तोरण आदि प्रचार समाग्री का वितरण किया गया और प्रत्येक बूथ पर बूथ स्तरीय बैठक आयोजन कर चुनाव प्रचार का शंखनाद कर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्रीमती रुपकुमारी चौधरी जी को भारी से भारी मतों से विजयी बनाने और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए अबकी बार 400 पार की स्लोगन को सही सबित करने के लिए सभी कार्यकर्ताओं ने भारी उत्साह व नया जोश के साथ अबकी बार फिर से मोदी सरकार बनाने के लिए तैयार हैं.
बैठक में प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष संजय डडसेना, महामंत्री द्वय बृजमोहन चौधरी, पंकज साहू, उपाध्यक्ष द्वय निलाम्बर नायक, रमेश नायक, दण्डाधर साव, मुरलीधर पटेल, रिकी अग्रवाल, मंत्री द्वय संजय प्रधान, मनोज पटेल, महेश पटेल, प्यारी लाल साहू, आनंद बरिहा, किसान मोर्चा अध्यक्ष जलंधर प्रधान, पिछड़ा वर्ग मोर्चा त्रिलोचन पटेल, युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रमोद पटेल, अजजा मोर्चा अध्यक्ष नीलमणि बरिहा, जिला प्रतिनिधि मालिकराम पटेल, जनपद सभापति माधवदास चौधरी, पूर्व मंडी अध्यक्ष समरलाल बरिहा, जनपद सदस्य कुसुम सिदार, सरपंच उत्तम डडसेना, कोमल नायक, हृदय नायक, जयलाल पटेल, शरद पटेल, श्याम साहू, प्रदीप राणा, तेजलाल पटेल, धनेशराम पटेल, जयप्रकाश चौधरी, सूरज नायक, झलकेश चन्द्रवंशी, ताम्रध्वज चौहान, रवि चौहान, कैलाश साहू, रवि चौहान, सुभाष सिदार, करुणा साहू, टीकाराम पटेल, कपिल पटेल, भुनेश्वर साहू, सुनिल दीवान, नेपाल सिंह, जन्मजय पटेल कुमार दास, गौरीशंकर पटेल, सुनिल सेठ, प्रेमलाल चौहान, नरेश साहू, चन्द्रकेशर पटेल, निलाम्बर दीवान, परीक्षित सिदार एवं मीडिया प्रभारी सुरोतीलाल लकड़ा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे!
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.