सतोष पांडे को भाजपा प्रत्याशी बनाए जाने पर फुटे फटाका .भव्य आतिशबाजी।..
..जमकर किया नारेबाजी
भाजपा सांसद सतोष पांडे जी भाजपा द्वारा एक फिर भाजपा प्रत्याशी घोषित किया गया। मोहला मानपुर केभाजपा नेताओं ने मोहला के दुर्गा चौक व मानपुर बसटैण्ड के पास जमकर फटाके फोडे । जिला भाजपाअध्यक्ष मदन साहु, जिला भाजपा उपाध्यक्ष अध्यक्ष भोजेशशाह, प्रदेशकार्य समिति सदस्य गनपत चांडक,जिला भाजपा महामंत्री नम्रता जिला भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष नरसिंह भंडारी ,जिला भाजपा मंत्री राजू टांडिया,मानपुर महामंत्री प्रकाश मिश्राव अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। जिला भाजपा शोसल मीडिया प्रभारी ने कहा कि एक बार पुन जिले के लोकप्रिय सांसद सतोष पांडे ऊपर भाजपा राष्ट्रीय नेतृत्व संगठन एंव प्रदेश भाजपा नेतृत्व ने विश्वास जताया है इसको लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं काफी उत्साह दिखाई दे रहा है भाजपा नेताओं ने मोहला के दुर्गा चौक व मानपुर बस स्टैड के पास जमकर नारेबाजी की एंव फटाके फोडे मिठाई बंटी ,इस अवसर वरिष्ठ व कनिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। भाजपा एंव भाजयुमो के कार्यकर्ता ने जमकर फटाके फोडे नारेबाजी की ....
जिला ब्यूरो योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.