Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Friday, March 29, 2024

तिल्दा नेवरा के छत्तीसगढ़िया प्रेम यूट्यूब चैनल के निर्माता निर्देशक प्रेम बंजारे का किया सम्मान डूम्हा पुरी धाम में दो दिवसीय झांपी दर्शन मेला के दौरान किया गया सम्मान

 तिल्दा नेवरा के छत्तीसगढ़िया प्रेम यूट्यूब चैनल के निर्माता निर्देशक प्रेम बंजारे का किया सम्मान

 डूम्हा पुरी धाम में दो दिवसीय झांपी दर्शन मेला के दौरान किया गया सम्मान



तिल्दा नेवरा   पहली बार सत्य घटना पर आधारित शॉर्ट फिल्म सहोदरा माता भाग 3 का निर्माता निर्देशक प्रेम बंजारे को श्रीफल पुष्प तथा मोमेंटो से सम्मानित किया गया। और साथ में पद्मश्री उषा बारले भगवती टांडेश्वरी और अन्य लोगों को सम्मानित किया गया इस शॉर्ट  फिल्म में मुख्य भूमिका के रूप में पंडित दिलीप शास्त्री, ललिता सोनवानी , पंडित प्रेयांश शास्त्री , गणेश राम घृतलहरे, मोहरदास रात्रे और अन्य साथी जो की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाया था। गुरु दिलीप दीवान और उनके सभी परिवार के द्वारा भव्य भोजन व्यवस्था किया गया था जिसमें हजारों लोग वहां जाकर भोजन प्रसाद ग्रहण किया, माता सहोदरा के पवन भूमि पर कई हजार लोग दर्शन करने के लिए पहुंचे और अपने मन वांछित फल की प्राप्ति का कामना करते रहे। परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा की जेष्ठ सुपुत्री दाई सहोदरा माता की पावन धाम ग्राम डूम्हा पूरी मे दो दिवसीय झापी दर्शन मेला का आयोजन दिनांक 25 एवम 26 मार्च को होली  किया जाता है।

जिसमे गुरु घासीदास बाबा जी द्धारा धारण किए हुए कंठी माला खड़ाऊ एवम माता सहोद्रा द्वारा जलाया गया दिव्य ज्योति कलश का दर्शन संत समाज को प्राप्त होआ  । यह मेला वर्षों से किया जा रहा है। साथ में गुरु वंशज भंडार पूरी धाम खपरी पूरी धाम द्वारा गुरु वाणी आशीर्वाद प्राप्त हुआ

पंथी मंगल सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया है सभी संत समाज  जन दर्शन एवम आशीर्वाद प्राप्त करे

ग्राम  डूम्हा भंडार पूरी गुरु द्वारा से दो किलोमीटर दूरी पर स्थित है यहां सतनामी समाज के कई संत और धर्म के लोग उपस्थित होते हैं। डूम्हापूरी धाम में बहुत दूर-दूर से दर्शन के लिए हजारों लोग आते हैं और अपना मनोकामना मांग कर जाते हैं यहां का मेला बहुत ही प्रचलित है इस मंदिर का देख रेख वहां के दीवान परिवार करते हैं और कई जानकारी के अभाव के कारण यहां तक लोग पहुंच नहीं पाते

उपरोक्त जानकारी शरीबअमित दीवान द्वारा प्रदान किया गया है


C N I न्युज से अजय  नेताम की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad