जांजगीर-चांपा।
विक्रम कुमार सूर्यवंशी की रिपोर्ट
नेताओं के सरंक्षण में दबंगई पूर्वक वीरेंद्र पाटले करा रहा है अवैध मुरूम उत्खन
जहा नाबालिक मासूम बच्चें दौड़ा रहे सड़को पर गाड़ी।
नाबालिक 13 वर्षीय मासूम को 100 रुपए रोजी देकर लोड वाहन ट्रैक्टर को सड़को पर तेज रफ़्तार से दौड़ा रहा है।
, कहीं न कही ये पुरा मामला बड़ी दुर्घटना को दावत दे रही
जांजगीर-चांपा । जिले के अकलतरा एसडीएम कर्यालय अन्तर्गत ग्राम पंचायत कटगहरी मोड़ में नेताओ के सरंक्षण में दबंगई पूर्वक वीरेंद्र पाटले करा रहा है अवैध मुरूम उत्खन, जहा नाबालिक मासूम बच्चें दौड़ा रहे सड़को पर तेज रफ़्तार गाड़ी,
यातायात नियमों कि उड़ा रहे है खुलेआम धाजिया, इन माफियायो को नही रहा जिले के अधिकारियो का खौफ,
जी हा आपको बता दे की अकलतरा तहसील अन्तर्गत ग्राम पंचायत कटगहरी मोड़ के पास वीरेंद्र पाटले द्वारा शासकीय गौठान में जेसीबी और ट्रैक्टरो द्वारा अवैध मुरूम उत्खन किया जा रहा है,
जिसमे नाबालिक 13 वर्षीय मासूम को 100 रुपए रोजी देकर लोड वाहन ट्रैक्टर को सड़को पर तेज रफ़्तार से दौड़ा रहा है, कहीं न कही ये पुरा मामला बड़ी दुर्घटना को दावत दे रही, जहा अवैध मुरूम उत्खखन माफिया वीरेंद्र पाटले द्वारा छेत्रिय छुटभयिये नेता का धौंस दिखाकर स्पॉट में कवरेज में गए मिडिया के टीम के साथ बदसलूकी करते हुए कैमरा को छिनने की कोशिक किया, इससे अंदाजा लगाया जा सकत कैसे अकलतरा क्षेत्र मुरूम माफिययाओ के हौसले कितने बुलंदियो पर है, जब इस पुरे मामले में एसडीएम से बात की गई तो मामले में तत्काल कार्यवाही करने की बात कही है।
बहरहाल के लिए अब देखना यह होगा की इस प्रकार से अवैध रेत, मुरूम उत्खन माफियाओं पर बड़ी कार्यवाही को बात करने वाली बीजेपी सरकार में क्या सच में वीरेंद्र पाटले जैसे माफिया ऊपर कार्यवाही होती है यह अब देखने वाली बात है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.