चैनपुर बसाहट स्कूल मे मनाया गया नेवता भोजन कार्यक्रम
कोरबा-शासन की योजना के अंतर्गत आज नेवता भोजन शासकीय प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला चैनपुरबसाहट का संयुक्त रूप से मनाया गया जिसमें स्व श्री चैन सिंह सिंद राम सेवानिवृत प्रधान पाठक कोसमंदा जी की स्मृति में उनके पुत्र श्री राकेश सिंदराम जी के द्वारा बच्चों को खीर पुरी सब्जी एवं सागर जायसवाल जी पंच के द्वारा केला का वितरण किया गया कार्यक्रम की शुरुवात सिद्राम जी के छायाचित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया एवम अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत कर आज के कार्यक्रम न्योताभोजन के बारे मे प्रधान पाठक अनिल कौशिक द्वारा विस्तार से बताया गया आज के कार्यक्रम मे ग्राम के धीरपाल सिंह, लक्ष्मी प्रसाद, फिरतीन पटेल, चित्ररेखा, कल्याणी बाई रामकुमारी उइके श्री दया शंकर ,हरीश बाई ,सुभद्रा बाई, कनक बाई, सीता बाई शोभा बाई और सचिन , एस के प्रजापति एवं माताओ कि सक्रिय उपस्थित थी कार्यक्रम का आभार श्रीमती सवर्ण लता कौशिक मैडम द्वारा किया गया।
CNI न्यूज कोरबा छत्तीसगढ से सुनील दास महंत की रिपोर्ट।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.