Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Friday, March 15, 2024

मुकादाह संकुल में न्योता भोज का आयोजन वनांचल में मिल रहा है न्योता भोज को भारी जनसमर्थन

 मुकादाह संकुल में न्योता भोज का आयोजन




 वनांचल में  मिल रहा है न्योता भोज  को भारी जनसमर्थन 


मुकादाह/मोहला :  भारत सरकार के जन कल्याण कारी योजना प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत मुकादाह संकुल के श्री गैंद लाल निषाद व्याख्याता हाई स्कूल मुकादाह ने अपने विवाह के अवसर पर दिनांक 14/3/24 को माध्यमिक शाला मुकादाह में न्योता भोज दिया गया। जिसमे माध्यमिक शाला , कन्या आश्रम शाला एवम हाई स्कूल के 96 विधार्थी, पालक एवम संकुल के सभी शिक्षक उपस्थित हुए।

 संकुल शैक्षिक समन्वयक उमाशंकर दिल्लीवार ने बताया कि  वि ख शिक्षा अधिकारी श्री राजेंद्र देवांगन के मार्गदर्शन में वनांचल में न्योता भोज का व्यापक रूप से प्रचार प्रसार  पोस्टर, फ्लैक्स, सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया में।किया जा रहा है।जिससे न्योता भोज को क्षेत्र में अच्छा जन समर्थन मिला रहा है लोग न्योता भोज देने स्कूल व  संकुल में संपर्क कर रहे है। भोज पूर्ण या आंशिक रूप से दिया जा रहा है जिसमे मौसमी फल, खीर, मिठाई, पुड़ी बड़ा, सलाद, सब्जी आदि दिया जाता है। संकुल के सभी शालाओं में न्योता भोज का आयोजन जन सहयोग से हो रहा है। न्योता भोज देने समुदाय से लोग आगे आ रहे है।इसी कड़ी में प्राथमिक शाला नवाटोला, डूमरटोला, मुकादाह, एवम लोधीटोला में मध्यान्ह भोजन संचालन समूह एवम शिक्षको द्वारा न्योता भोज दिया गया। प्राथमिक शाला मुचर में श्री बाला राम कल्लो द्वारा अपनी पत्नी की स्मृति में, तथा श्री गैंद लाल निषाद  व्याख्याता द्वारा स्वयं के विवाह के अवसर पर न्योता भोज दिया गया। 

 क्षेत्र में न्योता भोज देने जन समुदाय स्वयं से स्कूलों/ संकुल में संपर्क कर रहे है। समाजसेवी श्री प्रेमचंद जैन कुसुमकसा, श्री निर्भय सिन्हा कृषक, श्री लक्ष्मण कौड्रो कृषक मुकादाह द्वारा सयुक्त रूप से दिनांक 19/3/24 को माध्यमिक शाला एवम प्राथमिक शाला मुकादाह में न्योता भोज देने सहमति दिया गया है। इसी प्रकार श्री मती अनुसूईया मंडावी एवम श्री मती कामिनी साहू व्याख्याता द्वारा शादी के सालगिरह के अवसर पर  माह अप्रैल में न्योता भोज देने सहमति दिया गया है।

मोहला से योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad