Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Saturday, March 16, 2024

सरायपाली विधानसभा में करोड़ों के निर्माण कार्य स्वीकृत-सरला कोसरिया

 सरायपाली विधानसभा में करोड़ों के निर्माण कार्य स्वीकृत-सरला कोसरिया





बसना। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष, महिला मोर्चा के प्रदेश प्रभारी एवं चुनाव प्रबंधन समिति के प्रदेश सह संयोजक श्रीमती सरला कोसरिया ने अपने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि सरायपाली विधानसभा के विभिन्न ग्रामों के लिए मुख्यमंत्री आदरणीय विष्णुदेव साय जी ने 16 करोड़ 92 लाख 3 हजार* की निर्माण कार्य की स्वीकृति दी है।  छत्तीसगढ़ में जब से विष्णुदेव साय जी की भाजपा सरकार सत्ता में आई है तब से सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में रुके हुए विकास कार्य और विकास से वंचित गांव को प्राथमिकता देते हुए निर्माण कार्य की स्वीकृति लगातार दी जा रही है। छत्तीसगढ़ में 15 साल की भाजपा ने विकास का एक कीर्तिमान स्थापित कर देश मे अव्वल राज्य का दर्जा दिलाया था परंतु कांग्रेस के इन पांच के कार्यकाल में विकास का एक ईंट भी नही लगा पायी, क्षेत्र के विकास लिए मिलने वाली केंद्र सरकार की राशि का दुरुपयोग किया गया,कांग्रेस सिर्फ भ्रष्टाचार में ही लिप्त रही और विकास की तीब्रगति से दौड़ती छत्तीसगढ़ को 20 साल पीछे ढ़केल दिया है। क्षेत्रीय प्रवास के दौरान ग्रामीणों की लगातार विकास कार्य की मांग की जा रही थी। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती सरला कोसरिया के अनुशंसा पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी ने सरायपाली विधानसभा के निम्न ग्रामों में निम्न निर्माण कार्य की स्वीकृति दी है। 

भगत सरायपाली से सारंगढ़ जिला सीमा मार्ग 5.50 किलोमीटर पुल पुलिया निर्माण सहित 8 करोड़ 32 लाख 77 हजार । बाउंड्रीवाल निर्माण बलोदा महाविद्यालय में 86.29 लाख।

मुक्तिधाम सह सीसी रोड़ पहुँच मार्ग के लिए कोटद्वारी में 13.50 लाख, बाराडोली में 13:50 लाख, नूनपानी में 13.50 लाख,डंगनिया में 13.50 लाख, परसकोल में 13.50 लाख, बटकी में 13.50 लाख, केसराटाल में 13.50 लाख, पलसापाली में 13.50 लाख, जामपाली में 13.50 लाख, खैरझिटकी में 13.50 लाख, गनियारिपाली में 13.50 लाख, कोडोगुड़ा में 13.50 लाख, अन्तर्ला में 13.50 लाख, कोसमपाली में 13.50 लाख, नवागढ़ में 13.50 लाख, खरखरी में 13.50 लाख, आँवलाचक्का में 13.50 लाख, जलपुर में 13.50 लाख, भगत सरायपाली में 13.50 लाख, पंडापारा में 13.50 लाख, मल्दामाल में 13.50 लाख, सिंघोड़ा में 13.50 लाख, कोदोपाली में 13.50 लाख, पड़कीपाली में 13.50 लाख, कुर्मीपाली में 13.50 लाख, घेंसपाली में 13.50 लाख, कस्तूराबहाल में 13.50 लाख, बाजार शेड के लिए मुन्धा में 18 लाख, नवागढ़ में 18 लाख, बाराडोली में 18 लाख, बिरकोल में 18 लाख, भोथलडीह में 18 लाख, बलोदा में 18 लाख, सिरबोडा में 18 लाख,आँवलाचक्का में 18 लाख, सिंघोड़ा में 18 लाख, सरस्वती शिशु मंदिर झिलमिला के सामने बाल वाटिका के लिए 50 लाख, पुराना कालेज नाका के पास चौपाटी* के लिए 50 लाख, पुलिया निर्माण के लिए खेखल्लीडीपा में 8 लाख, बड़ेसाजापाली में 20 लाख, जम्हारी में 10 लाख, पलसापाली में 20 लाख, कस्तूराबहाल में 20 लाख।

WBM रोड़ निर्माण छातापठार में 17.6 लाख, केवटापाली में 16.40 लाख, बड़ेसाजापाली में चेक डेम निर्माण 18.68 लाख, बड़ेसाजापाली तालाब पीचिंग निर्माण कार्य 16.33 लाख रुपये। श्रीमती कोसरिया ने आगे कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी ने आश्वस्त किया है कि सरायपाली क्षेत्र की जनता को किसी भी प्रकार की मूलभूत विकास कार्य के लिए भटकना नही पड़ेगा हर संभव मदद मिलती रहेगी क्योकि प्रदेश में मोदी की गारंटी और विष्णुदेव का सुशासन वाली डबल इंजन की सरकार चल रही है। मेरी प्राथमिकता क्षेत्र में जनता की समस्याओं को दूर करने और विकास पथ पर अग्रसर रहने "सदैव तत्पर" रहूंगी। इस निर्माण कार्य की स्वीकृति के लिए श्रीमती सरला  कोसरिया ने यशस्वी मुख्यमंत्री सम्मानीय विष्णुदेव साय जी का अभिनंदन एवं आभार व्यक्त किया है।


                कुंजराम यादव

                 बसना रिपोर्टर

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad