Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Saturday, March 23, 2024

मां से अवैध संबंध की आशंका बनी सारंगढ में व्यवसयी की हत्या की वजह

 मां से अवैध संबंध की आशंका बनी सारंगढ में व्यवसयी की हत्या की वजह




रायगढ़ छत्तीसगढ़। पुलिस के टीम ने सुलझाई हत्या की गुत्थी। पुलिस ने आइपीसी की धारा 302 के तहत निखिल बरेठ पिता स्व0फुलसिंह बरेठ उम्र 19 वर्ष निवासी नंदा चोक मजिस्द के पास वार्ड क्रमांक-09 थाना कोतवाली सारंगढ़ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ को गिरफ्तार कर रिमांड में जेल भेजा है।


प्रेम प्रसंग अवैध संबंध के चलते युवक द्वारा सारंगढ़ के व्यवसाई की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझाया। सारंगढ पुलिस अधीक्षक ने पत्रकार वार्ता कर आरोपित कथित घटना के वजह की दी जानकारी ।


पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सारंगढ़ निवासी निखिल बरेठ अपनी मां के अभिषेक केशरवानी के साथ प्रेम प्रसंग के संदेह पर मृतक अभिषेक केशरवानी को बिलासपुर रोड स्थित रानीसागर राईसमिल के पास अकेले पाकर अपने पास रखे चाकू से किया कई वार और उसके सीने पेट में चाकू मार कर उसकी हत्या कर फरार हो गया। यह सूचना प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा ने त्वरित कारवाही करते हुए थाना कोतवाली सरसीवा, भटगांव, कनकबीरा एवं सायबर सेल की अलग-अलग टीम तैयार कर आरोपी के रूकने के संभावित विभिन्न ठिकानों पर छापामारी प्रारम की गई।


आरोपित का लोकेशन बैंगलुरू (कर्नाटक) में होने की सूचना प्राप्त हुई जिस पर तत्काल टीम गठित कर बैंगलूरू रवाना किया गया। टीम के द्वारा सायबर सेल की मदद से लोकेशन ट्रेक कर आरोपित को अपने अभिरक्षा में लिया गया। वहीं पूछताछ करने पर आरोपित ने हत्या की वजह उसकी मां का प्रेम संबंध मृतक अभिषेक केशरवानी के साथ होना बताया जिसके संदेह पर गुस्से में आकर उसने अभिषेक केशरवानी ने हत्या को अंजाम दिया था।


फरार आरोपित को पकड़ने एवं अपराध सुलझाने में पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा, अति0 पुलिस अधीक्षक कमलेश प्रसाद चंदेल एवं एसडीओपी अविनाश मिश्रा के कुशल मार्ग दर्शन में थाना कोतवाली सारंगढ़ निरीक्षक श्रीमती भावना सिंह एवं निरीक्षक कामिल हक के नेतृव्य में टीम-उप निरीक्षक जे0एस0 ठाकुर, प्र0आ0-जयराम साहू, आरक्षक पुरुषोत्तम राठौर सायबर सेल टीम- विक्कु ठाकुर, थाना प्रभारी सरसिंवा सउनि टीकाराम खटकर, एवं थाना भटगांव टीम- थाना प्रभारी सउनि अमृत भार्गव, सउनि विनोद गुप्ता की भूमिका सराहनीय रही ।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad