Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Tuesday, April 9, 2024

पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल (भा.पु.से.) के निर्देशन में अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पाण्डेय के द्वारा जिले के समस्त कोटवारों, नगर सैनिकों और वनरक्षको की कार्यशाला आयोजित कर, कानून व्यवस्था व चुनाव को लेकर दिए निर्देश चुनाव दौरान पोंलिंग बूथ में क्या करें, क्या न करें इस संबंध में उपस्थित कोटवारों एवं वन रक्षको का अवगत कराया गया

 पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल (भा.पु.से.) के निर्देशन में अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पाण्डेय के द्वारा जिले के समस्त कोटवारों, नगर सैनिकों और वनरक्षको की कार्यशाला आयोजित कर, कानून व्यवस्था व चुनाव को लेकर दिए निर्देश



चुनाव दौरान पोंलिंग बूथ में क्या करें, क्या न करें इस संबंध में उपस्थित कोटवारों एवं वन रक्षको का अवगत कराया गया


 खैरागढ़- छुईखदान-गण्डई में आयोजित  वनरक्षक कोटवार एक नगर सैनिक कार्यशाला में हुए शामिल, कानून व्यवस्था तथा चुनाव ड्यूटी के संबंध में कोटवारों , नगर सैनिकों एवं वनरक्षको को किया संबोधित


  जिले की कानून व्यवस्था, आगामी चुनाव की तैयारी, संवेदनशील मुद्दों तथा अपराध नियंत्रण व आवश्यक प्रतिबंधात्मक कार्यवाही को लेकर दिए निर्देश


 कोटवार, नगर सैनिक व वनरक्षक कार्यशाला आयोजित कर, अपराधो तथा कानून व्यवस्था के नियंत्रण में उनके दायित्व तथा चुनाव में उनके महत्वपूर्ण दायित्वो की चर्चा की


अति0पुलिस अधीक्षक केसीजी, महोदय के द्वारा अपने उद्बोधन में कोटवार की महत्ता जताते हुये उन्हे ,उनकी पहुँच गांव गांव में हैं एवं कोटवार को ही सूचना का प्रथम स्रोत बताया

   

सी एन आई न्यूज़ से संजू महाजन


पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल, के निर्देशन में अति0पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पाण्डेय के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 09 अप्रैल 2024 को जिला केसीजी के कोटवारों, नगर सैनिकों एवं वन रक्षकों का कार्यशाला आयोजित किया गया जिसमें उपस्थित क्षेत्रान्तर्गत आने वाले कोटवारो, नगर सैनिकों एवं वनरक्षको को चुनाव दिवस में अपने-अपने कर्तव्यों का निरवहन किस प्रकार किया जाना है इस संबंध में अवगत करवाया गया । उक्त कार्यशाला में अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पाण्डेय के द्वारा अपने उद्बोधन में कोटवार ही ग्रामीणो के समीप है, क्योंकि उनकी पहुँच गांव गांव में है व कोटवार ही सूचना का प्रथम स्रोत है व नगर सैनिकों को आसपास के क्षेत्रों का जानकारी रहता है, उसी प्रकार वनरक्षक भी जंगल के अंदरूनी क्षेत्रों के अच्छे जानकार होते है, जो कि असमाजिक तत्वों पर बारीकी से नजर रखते है , इस तरह सभी कोटवारों, नगर सैनिकों व वन रक्षको को अपने अपने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं लगातार थाना प्रभारी से समन्वय स्थापित कर शांति का वातावरण निर्मित करने एवं अवैध गतिविधियों के संबंध में पुलिस को सूचना देने एवं वन क्षेत्रों में हो रही असमाजिक गतिविधियों पर पैनी नजर रखने हेतु निर्देशित किया एवं कोटवारों एवम नगर सैनिकों के कार्यों के महत्व और समाज में उनकी भूमिका तथा पुलिस एवं आम जनता में उनकी उपस्थिति एवं उनकी कार्यकुशलता के कारण समाज में शांति का वातावरण निर्मित होता है तथा साथ ही वन रक्षको को किसी भी प्रकार का मतभेद या अन्य किसी भी असमाजिक तत्वों पर विशेष ध्यान रखने हेतु निर्देशित किया गया। पोलिंग बूथ में चुनाव दौरान, उपस्थित व्यक्तियों की पहचान,होने वाली भीड़ का नियंत्रण, पोलिंग बूथ से प्रचार अथवा बैनर पोस्टर की दूरी संबंधित निर्देशिका को प्रोजेक्टर के माध्यम से बताया गया साथ ही चुनाव उपरांत मतपेटिया/इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों की सुरक्षा किस प्रकार करना है आदि के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यशाला में उपस्थित निरीक्षक श्री अंबरीश शर्मा जी के द्वारा चुनाव दौरान आदर्श आचार सहिता व कानून संबंधी विस्तृत जानकारी दी गई l 

      उक्त कार्यशाला में जिला क्षेत्रान्तर्गत आने वाले लगभग 400 से अधिक संख्या में कोटवार, नगर सैनिक,वनरक्षक, एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय चुनाव सेल से सहायक उप निरीक्षक श्री कमलेश बनाफर, आरक्षक अतीश चंद्रवंशी,भारत भूषण, राजेंद्र चंद्रा, शीतल यादव, अनिल लहरे  आदि अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad