Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Tuesday, April 9, 2024

पिथौरा-जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर प्रभात मलिक के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में शत प्रतिशत मतदान हो पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित।

 पिथौरा-जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर प्रभात मलिक के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में शत प्रतिशत मतदान हो पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित।




जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर प्रभात मलिक के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में शत् प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता कार्यक्रम स्वीप के तहत् जिला स्वीप समिति के निर्देशन व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पिथौरा तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पिथौरा के मार्गदर्शन में पिथौरा विकासखंड की स्वीप टीम द्वारा आज जनपद पंचायत पिथौरा के सभागार में भावी व नये  मतदाताओं के लिए "लोकतंत्र में मतदान का महत्व" विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता में विकास खंड पिथौरा के हायर सेकंडरी स्कूल व महाविद्यालय के भावी व नये मतदाताओं को प्रतिभागी के तौर पर सम्मिलित किया गया।

 भाषण प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने अपने विचार रखे। प्रतिभागियों ने आसन्न लोकसभा चुनाव के मद्दे नजर शत् प्रतिशत मतदान की अपरिहार्यता पर केन्द्रित रहते हुए विचारोत्तेजक उद्बोधन दिया।नव मतदाताओं ने अपने पहले मतदान के  प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाते हुए प्रलोभन अथवा भय में किये जाने वाले मतदान को भी स्वस्थ लोकतंत्र के लिए अहितकर बताया। नये मतदाता अपने प्रथम मतदान को लेकर काफी रोमांचित दिखाई दिए।

 प्रतियोगिता में ख्याति लब्ध साहित्यिक संस्था श्रृंखला  साहित्य मंच के अध्यक्ष प्रवीण प्रवाह, अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के तहसील अध्यक्ष उमेश दीक्षित एवं साक्षरता व मतदाता जागरूकता के प्रभारी एफ ए नंद ने निर्णायक की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पिथौरा मनोज खांडे ने प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा की हमारे भावी मतदाता व नये मतदाता पर हमें विश्वास है कि आप सबके प्रयास से ही हम शत् प्रतिशत मतदान लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने आगे कहा आप सबको ऐसे आयोजनों में भाग लेकर जहां अपने अभिव्यक्ति क्षमता को बढ़ाना है वहीं देश को सम्मान दिलाने के लिए ज्ञान को बढ़ा कर सफलता प्राप्त करना जरूरी है।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पिथौरा सी पी मनहर ने कहा की आप सबके उत्साह को देख कर आस्वस्त होने का बोध हो रहा है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में अपेक्षातीत वृध्दि होने जा रही है । युवाओं एवं छात्रों को मतदान जैसे नागरिक कर्तव्य के प्रति जागरूक करने महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी।

 कार्यक्रम का संचालन करते हुए  निर्वाचन नोडल अधिकारी एवं मास्टर ट्रेनर द्वारिका पटेल ने प्रतिभागियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि प्रतिभागियों को इस आयोजन में किसी राजनीतिक दल अथवा राजनीतिक व्यक्ति का नाम लेने से परहेज़ करना चाहिए, साथ ही अपनी बात निष्पक्षता के साथ रखें कोई दलीय प्रतिबद्धता प्रगट नहीं होनी चाहिए।साहित्यकार प्रवीण प्रवाह ने कविता के माध्यम से छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित किया। आभार प्रदर्शन करते हुए विकास खंड नोडल अधिकारी अरुण कुमार देवता ने नव मतदाताओं को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें लोकतंत्र के महापर्व में अपनी शत् प्रतिशत भागीदारी देने की अपील की।

    प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अंजली विद्यालय पिथौरा की छात्रा याशिका बरिहा रही जबकि द्वितीय स्थान शासकीय कन्या शाला पिथौरा की छात्रा लक्ष्मी ठाकुर और तृतीय स्थान पर रामदर्शन बी एड कालेज की छात्रा शिवानी पण्डा रही। कन्या शाला पिथौरा की छात्रा प्रीति चौहान एवं वेदिका रात्रे ,संत अन्ना विद्यालय सांकरा से अंकिता विशाल एवं पंकज यादव तथा आत्मानंद विद्यालय पिरदा से अश्मी कलेत को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। इसके अलावा समस्त प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र भी दिया गया।

  कार्यक्रम में एसडीओ आरईएस रामनारायण पटेल ,कार्यक्रम अधिकारी राजकुमार दीवान, बीआरसीसी गौतम कनहेर, सेक्टर अधिकारी हिमांशु पाण्डेय, हेमन्त डड़सेना, लता हरित, व्याख्याता एएस खान, विजय लक्ष्मी पटेल, लीलिमा साहू , विजय सिन्हा, दीपक बढ़ई, समन्वयक खगेश्वर डड़सेना, टेकराम निषाद सहित काफी संख्या में अधिकारी कर्मचारी एवं भावी मतदाता उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad